विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

भारतीय टीम सिडनी पहुंची, लेकिन धोनी को लेकर अटकलें बरकरार

भारतीय टीम सिडनी पहुंची, लेकिन धोनी को लेकर अटकलें बरकरार
सिडनी:

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को सिडनी पहुंचने के बाद सारा दिन इंडोर ही बिताया जबकि टेस्ट क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने के महेंद्र सिंह धोनी के फैसले को लेकर अटकलें लगती रही।

धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बीसीसीआई द्वारा की गई घोषणा के एक दिन बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मसले पर चुप्पी साधे रखी।

धोनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में कुछ नहीं कहा। वह पुरस्कार वितरण समारोह के बाद टीम के साथ लौटे, लेकिन मीडिया से बात नहीं की।

धोनी ने अपने इस फैसले के बारे में किसी को संकेत नहीं दिया था, लेकिन उन पर विदेशी सरजमीं पर खराब रिकॉर्ड के कारण टेस्ट कप्तानी छोड़ने का दबाव बनता जा रहा था। धोनी के संन्यास लेने के ऐलान की टाइमिंग को लेकर अटकलों का दौर जारी है कि आखिरी उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया।

ऐसी भी अटकलें हैं कि ड्रेसिंग रूम में हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट छोड़ना पड़ा।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘कप्तानी छोड़ने का उनका फैसला सही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला गलत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि शृंखला के बीच में यह फैसला लिया गया। तीन टेस्ट हो चुके हैं और एक ही बाकी था। वह खेल सकते थे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय क्रिकेट टीम, सिडनी टेस्ट मैच, महेंद्र सिंह धोनी, Indian Cricket Team, Mahendra Singh Dhoni, Sydney Test Team, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Versus Australia