
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के 'अंदर का शरारती बच्चा' अभी भी जस का तस है। उनके इस शरारती अंदाज की झलक फैंस को कई बार क्रिकेट मैदान पर भी मिल जाती है।
वेस्टइंडीज दौरे के पहले आराम कर रहे विराट ने हाल ही में अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वे अपने भतीजे के साथ शरारती अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।अपने पोस्ट में विराट ने अजीबोगरीब सा चेहरा बनाते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'अपराध में मेरा साझेदार, क्या प्यारा सा शैतान है ये #NephewLove'
इससे पहले विराट ट्वटिर पर अपना 'क्रू कट हेयरस्टाइल' भी फैंस को दिखा चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के व्यस्त सीजन के बाद टीम इंडिया के मास्टर बैट्समैन विराट को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। भारतीय टीम को अब अगले माह वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना है। इस दौरे में टीम को चार टेस्ट मैच खेलना है। विदेशी मैदान (एशियाई उपमहाद्वीप से बाहर) का यह दौरा टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और नए कोच अनिल कुंबले के लिए चुनौती भरा साबित हो सकता है..।
वेस्टइंडीज दौरे के पहले आराम कर रहे विराट ने हाल ही में अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वे अपने भतीजे के साथ शरारती अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।अपने पोस्ट में विराट ने अजीबोगरीब सा चेहरा बनाते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'अपराध में मेरा साझेदार, क्या प्यारा सा शैतान है ये #NephewLove'
Partners in crime
— Virat Kohli (@imVkohli) 27 जून 2016
What an adorable little devil he is #NephewLove pic.twitter.com/yM4ZpUxUlV
इससे पहले विराट ट्वटिर पर अपना 'क्रू कट हेयरस्टाइल' भी फैंस को दिखा चुके हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के व्यस्त सीजन के बाद टीम इंडिया के मास्टर बैट्समैन विराट को जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया था। भारतीय टीम को अब अगले माह वेस्टइंडीज के लिए रवाना होना है। इस दौरे में टीम को चार टेस्ट मैच खेलना है। विदेशी मैदान (एशियाई उपमहाद्वीप से बाहर) का यह दौरा टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और नए कोच अनिल कुंबले के लिए चुनौती भरा साबित हो सकता है..।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं