विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2022

ENG vs NZ : Lord's Test में बनी हैट्रिक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम LBW की अपील पर हुए रन आउट

उनके लिए एलबीडब्यू की अपील की गई, अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन वे क्रीज से बाहर आ गए तब तक स्लिप में खड़े ओली पॉप ने सीधे विकेट पर थ्रो किया और वे  रन आउट हो गए. इसी ओवर में यह न्यूजीलैंड को ये दूसरा झटका था. 

ENG vs NZ : Lord's Test में बनी हैट्रिक, कॉलिन डी ग्रैंडहोम LBW की अपील पर हुए रन आउट
तीसरे दिन की सुबह इंग्लैंड के गेंदबाज हावी रहे
नई दिल्ली:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's test) के तीसरे दिन के शुरू होते हैं इंग्लैंड टीम हावी हो गई. हालांकि  दिन की पहली खुशखबरी जरूर न्यूजीलैंड के हाथ लगी थी दूसरे दिन के अंत में 97 रनों पर खेलने वाले डेरिल मिशेल ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में इंग्लैंड ने इस  मैच में वापसी कर ली. 

यह पढ़ें- यह निश्चित रूप से नये लुक वाली भारतीय टीम है, कड़ी टक्कर होगी- तेम्बा बावुमा

न्यूजीलैंड की पारी के 84 वें ओवर में इंग्लैंड की टीम ने हैट्रिक बना डाली और एक समय जो टीम एकमद मजबूत दिखाई दे रही थी वो टीम अचानक से कमजोर दिखा देने लगी. ब्राड के इस ओवर में इंग्लैंड को तीन विकेट हाथ लगे. जिसमें एक खिलाड़ी कैच, एक रन आउट और तीसरा बोल्ड हुआ. 

यह भी पढ़ें- ICC चेयरमैन ने ऐसा कहकर क्रिकेट के फैन्स को दिया शॉक, भविष्य में टेस्ट होंगे कम..

सबसे पहले अपना शतक पूरा कर चुके डेरिल मिशेल 108 रन बनाकर  आउट हुए, गेंद का बाहरी हिस्सा लग कैच सीधे कीपर के हाथों में गई. ये न्यूजीलैंड को पांचवां झटका था इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम बड़े ही अजीब तरीके से रन आउट हो गए. उनके लिए एलबीडब्यू की अपील की गई, अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन वे क्रीज से बाहर आ गए तब तक स्लिप में खड़े ओली पॉप ने सीधे विकेट पर थ्रो किया और वे  रन आउट हो गए. इसी ओवर में यह न्यूजीलैंड को ये दूसरा झटका था. 

इसके बाद स्टुअर्ट ब्राड ने अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए काइल जेमिसन को सीधे बोल्ड कर दिया. इस तरह से इंग्लैंड की टीम को तीसरी विकेट हासिल हुई और टीम हैट्रिक हो गई. अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 132  रन बनाए थे जिसमें जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 रनों की बढ़त हासिल की थी इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच को अपने कंट्रोल में ले लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com