विज्ञापन

T20 World Cup 2026: इशान का केवल प्रदर्शन ने ही नहीं, बल्कि नई प्राथमिकताओं ने भी खोला विश्व कप टीम का दरवाजा

T20 World Cup 2025: इशान किशन अगर विश्व कप टीम में आए हैं, तो उसका रिश्ता सिर्फ और सिर्फ परफॉरमेंस भर से ही नहीं है

T20 World Cup 2026: इशान का केवल प्रदर्शन ने ही नहीं, बल्कि नई  प्राथमिकताओं ने भी खोला विश्व कप टीम का दरवाजा
India Team for World Cup: इशान किशन
X: social media

करीब दो साल पहले  भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते दक्षिण अफ्रीका के बीच दौरे से भारत वापस लौटे, तो उनके करियर का संतुलन ही एक बार को बिगड़ सा गया. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी (2023-24) में भी नहीं खेले.नतीजा यह रहा कि वह टीम इंडिया से ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई के सालाना अनुबंध तक से दूर चले गए. इस कदम को बोर्ड द्वारा अन्य खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने का संदेश देने के तौर पर भी देखा गया लेकिन किशन और अय्यर के मामले में इसे काफी सख्त फैसला माना गया. और यह समय उनके लिए खासा पीड़ादायक रहा. इस दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को विश्व कप ट्रॉफी हाथों में उठाते और चैंपियंस ट्रॉफी जीतते देखा, लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि इशान ने वापसी का जज्बा नहीं खोया. बहरहाल, इशान और अय्यर दोनों ने ही 2024-25 सत्र से टीम में वापसी करनी शुरू कर दी थी. अय्यर को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगा, लेकिन किशन को वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट की कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा.

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से मजबूत दावा

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट की कठिन राह तय करने के अलावा काउंटी चैंपियनशिप (इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी मैच) में भी खुद को साबित किया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने पहले आईपीएल मैच में ही उन्होंने शतक जड़ खुद को साबित किया और फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए झारखंड को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अगले साल होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश कर दिया था लेकिन उनकी वापसी भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की प्राथमिकताओं में आए बदलाव के साथ भी जुड़ी हुई है.

यह नया विकल्प बना प्रबंधन की जरूरत

शुभमन गिल को कुछ समय पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में उपकप्तान बनाकर वापस लाया गया था और इसे कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए एक तरह की चेतावनी के तौर पर देखा गया. छोटे प्रारूप की तेजी से बदलते क्रिकेट में भारतीय टीम ने गिल और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी तैयार की गई थी, लेकिन गिल की लगातार नाकामी से यह जोड़ी पटरी पर नहीं ही आ सकी, तो चयन समिति ने इसे तोड़ने के साथ पारी का आगाज करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को तरजीह देने का रुख अपनाया. भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘किशन शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है, संजू भी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और हम इस तरह का ही संयोजन देख रहे थे. अभिषेक शर्मा भी टीम में है. ऐसे में अब एक सटीक विकल्प को चाहते हैं. टूर्नामेंट में अगर कोई चोटिल होता है या फॉर्म में नहीं रहता है तो हमारे पास एक अच्छा विकल्प होगा.'

इस वजह से पंत और जुरेल पीछे चले गए

किशन ने सैयद मुश्ताक टी20 ट्रॉफी में 517 रन बनाये जिसमें फाइनल में हरियाणा के खिलाफ खेली गयी शतकीय पारी भी शामिल है. इस दमदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हुई है. अगरकर ने किशन के चयन पर कहा, ‘वह सीमित ओवर के क्रिकेट में शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. वह अच्छी फॉर्म में हैं. वह पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं. उनके नाम एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक है. वह भारतीय टीम में इसलिए नहीं था क्योंकि उनसे पहले से ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल थे. वे दोनों भी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. ऐसे में इसका किसी और बात से कोई लेना-देना नहीं है.'

सूर्यकुमार यादव ने भी दे दी सहमति

अगरकर की बातों से सहमति जताते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी कहा कि टीम ने अपने पुराने नजरिए से हटकर आगे बढ़ने का फैसला किया है और संजू सैमसन व इशान किशन जैसे आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से किसी एक के साथ आगे बढ़ना ही सही रास्ता है. भारत टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की अपनी आखिरी श्रृंखला के शुरुआती चरण में चुने गए खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखेगा. विकेटकीपर-बल्लेबाज के विकल्पों में किशन दूसरे नंबर पर रहेंगे, लेकिन मौका मिला तो वह उसे दोनों हाथों से भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com