टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत अपना आखिरी मैच नामीबिया (India vs Namibia) के खिलाफ खेलेगा. पिछले दो मैच में भारत को जीत मिली है. ऐसे में उम्मीद है कि नामीबिया के खिलाफ भारत जीत हासिल कर टूर्नामेंट से विदाई लेगा. टी-20 वर्ल्ड कप में यह आखिरी मैच कोहली की कप्तानी का भी आखिरी मैच होगा और साथ ही रवि शास्त्री का बतौर कोच यह आखिरी मैच होगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रिकेट दिग्गज इस मैच को लेकर ट्वीट और कू ऐप पर अपनी राय दे रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कू ऐप पर अपनी राय लिखी है. अकरम ने लिखा, 'नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया के लिए दांव पर कुछ नहीं है. फिर भी कुछ चीजें देखने वाली होंगी. मैं टी20 क्रिकेट में विराट को आखिरी बार कप्तानी करते देखना चाहता हूं.रोहित-राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी और बुमराह, शमी, अश्विन व जडेजा को विकेट लेते देखना चाहता हूं. मैं अपने दोस्त रवि शास्त्री की बतौर कोच परफेक्ट विदाई देखना चाहता हूं. तुम्हारे कार्यकाल के लिए बधाई दोस्त.'
अकरम के अलावा भारतीय पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने भी कू ऐप पर अपनी बात लिखी है. सबा करीम ने लिखा, 'आज नामीबिया के खिलाफ भारत के पास मौका है कि वो अपने बेंच स्ट्रेंथ को आज़माए. ऐसे में कप्तान विराट कोहली को आज राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को मौका देना चाहिए. याद रहे नामीबिया के पास कई सारे लेफ्ट आर्म पेसर्स हैं. हाल के दिनों में पावर प्ले के दौरान लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नही रहा है. '
किरण मोरे ने लिखा, 'भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी मौका होगा, हम उन्हें अगले विश्व कप में नहीं देखेंगे.'
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी कोहली और शास्त्री को लेकर अपने विचार साझा किए. उथप्पा ने लिखा,'यह निराशाजनक है कि भारत नॉकआउट क्वालीफाई करने में असफल रहा, किन्तु यह कहना भी ठीक है कि दो बेहतरीन टीम ने इस ग्रुप से क्वालीफाई किया. यह कोहली-शास्त्री के युग का आखिरी मैच है, तो टीम इस भूल जाने लायक कैंपेन को एक शानदार जीत से ख़त्म करना चाहेगी'.
भारत के T20 WC से बाहर होने से भड़के कपिल देव, बोले- भारतीय सितारे IPL को देश से पहले रखते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं