2024 ICC Men's T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप का समापन होने ही वाला है. अब बस सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इस बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने क्वालीफाई किया है. बता दें इस बार के वर्ल्ड कप में फैन्स को बड़े उलटफेर वाले मैच देखने को मिले. खासकर जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड ने बड़ी टीमों को हराकर उनका टूर्नामेंट में बेड़ागर्क कर दिया. पहले ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर उनका सुपर 12 में खेलने का सपना तोड़ दिया. फिर पाकिस्तान को सुपर 12 में जिम्बाब्वे ने हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराया, जिसने उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता ही बंद कर दिया.
इन छोटी टीमों ने इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. एक तरफ जहां इस बार फैन्स को क्रिकेट को भरपूर डोज मिला है तो वहीं 2024 में भी टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला है. 2024 टी-20 वर्ल्डकप (2024 T20 World Cup) के लिए 12 टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई भी कर लिया है.
मेजबान टीम: 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली हैं. ऐसे में इन दो टीमों को सीधे तौर पर टी-20 वर्ल्डकप 2024 में क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका सुपर 12 स्टेज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मेजबान होने के कारण दोनों टीमों को सीधे एंट्री मिली है.
सुपर 12 की 8 टीमें
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 स्टेज में 8 टीमों ने क्वालीफाई किया था, वो सभी 8 टीमों ने अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दरअसल, सेमीफाइनलिस्ट न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सीधे एंट्री मारने में सफल रही है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका और ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स को भी सीधे एंट्री पाने में सफलता हासिल हुई है. बता दें कि ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड सुपर 12 में टॉप 4 पर रहनी वाली टीम बनी, जिसके कारण उसने सीधे तौर पर अगले टी-20 वर्ल्डकप में क्वालीफाई कर लिया. इसके अलावा 2 अन्य टीमें बांग्लादेश और अफगानिस्तान है जो आईसीसी ताजा टी-20 रैंकिंग में क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर है.
20 टीमों के साथ खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024
बता दें कि 2024 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेलने वाली है. 12 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है.अब शेष 8 टीमों का चयन एशिया, अफ्रीका और यूरोप में क्वालीफायर्स के जरिये होगा .
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
वेस्टइंडीज, यूएसए, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश
ये भी पढ़े-
T20 World Cup: सुपर 12 राउंड हुआ खत्म, ये रहे टूर्नामेंट के टॉप पांच सबसे बड़े उलटफेर
हमलोग : T20 वर्ल्ड कप में अब तक कैसा रहा भारत का सफर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं