विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

ICC Men's T20I Team of the Year: सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्लेइंग 11 में बनाई जगह

ICC Men's T20 Team: सूर्यकुमार को लगातार दूसरे साल टीम में जगह मिली है और वह टी20ई पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर की दौड़ में हैं.

ICC Men's T20I Team of the Year: सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्लेइंग 11 में बनाई जगह
Suryakumar Yadav: ICC Men's T20 Team of the year

ICC Team of the Year: भारतीय टीम के तेजतर्रार मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर का कप्तान (SuryaKumar Yadav ICC T20 Men's Team Captain) नामित किया गया है, जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के रूप में तीन और भारतीय भी शामिल हैं. आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 11 बेहतरीन खिलाडियों को मान्यता देती है जिन्होंने पूरे वर्ष बल्ले, गेंद या अपने हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभावित किया है. सूर्यकुमार को लगातार दूसरे साल टीम में जगह मिली है और वह टी20ई पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर की दौड़ में हैं.

मुंबई के दाएं हाथ के स्ट्रोकमेकर के लिए 2023 अच्छा रहा. श्रीलंका के खिलाफ साल की शुरुआत में उनकी सिर्फ सात रनों की पहली पारी एक और शानदार साल में महज एक तेज गति थी, क्योंकि उन्होंने अगले दो मैचों में 51 (36) और 112 नाबाद (51) के स्कोर बनाए. 20 से 40 के ओवर में लगातार स्कोरिंग जारी रही, इससे पहले प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 (44) की पारी ने उनकी क्लास साबित कर दी. उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 (45) की पारी के साथ श्रृंखला समाप्त की.

साल के आखिर में रोहित शर्मा के ब्रेक लेने के बाद सूर्या भी भारत के कप्तान बने. उन्होंने जोहान्सबर्ग में वर्ष के अपने अंतिम टी20I में प्रोटियाज़ के खिलाफ केवल 56 गेंदों पर 100 रन बनाने से पहले, ऑस्ट्रेलिया (42 गेंदों में 80 रन) और दक्षिण अफ्रीका (36 गेंदों में 56 रन) के खिलाफ अर्धशतक बनाए. भारतीय चौकड़ी के अलावा, 11 (ICC Men's T20 Playing 11 of the year) सदस्यीय टीम में जयसवाल के ओपनिंग पार्टनर के रूप में इंग्लैंड के फिल साल्ट, विकेटकीपर के रूप में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, युगांडा के ऑलराउंडर अल्पेश रामजानी, आयरलैंड के मार्क अडायर शामिल हैं और जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा शा.

महिलाओं में, ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma ICC T20 Women's Player of year) श्रीलंका की चमारी अथापथु की अगुवाई वाली 11 सदस्यीय टीम में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय हैं. महिला टीम में चार आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं - बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, एश गार्डनर और मेगन स्कट, इंग्लैंड की दो नट साइवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट, वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर न्यूज़ीलैंड शामिल 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuzvendra Chahal: चहल का चला जादू, डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए पंजा जड़कर मचाया हड़कंप
ICC Men's T20I Team of the Year: सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी प्लेइंग 11 में बनाई जगह