T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि टी20 क्रिकेट में हमेशा ताकत ही काम नहीं आती और सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) जैसे उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वो चारों तरफ शॉट खेलने की अपनी क्षमता से खतरा साबित हो सकते हैं. खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीम के पावर हिटर का दबदबा रहा है लेकिन हेडन (Matthew Hayden) ने अपनी बात के पक्ष में सूर्यकुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सही संतुलन हासिल करने पर निर्भर करता है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के मार्गदर्शक (मेंटर) हेडन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Pakistan vs New Zealand) की पूर्व संध्या पर कहा, “टी20 क्रिकेट में पावर खेल पर अब भी काम चल रहा है. अगर आप अब तक टूर्नामेंट को देखें तो मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप के खिलाड़ी, सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी जो बीच के ओवरों से अंतिम ओवरों तक खूबसूरत खेल दिखा रहे हैं, उनमें चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता है और अपने खेल में नयापन लाकर वो खतरा बन गए हैं.”
सूर्यकुमार 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 1000 से अधिक रन बना चुके हैं.
उन्होंने रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ (IND vs ZIM) सिर्फ 25 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर MCG में मौजूद लगभग 82 हजार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने इस दौरान कुछ गैर पारंपरिक शॉट भी खेले.
हेडन ने कहा, “इसलिए यह हमेशा ताकत से जुड़ा मामला नहीं है. काफी मैच करीबी रहे हैं. मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में काफी टीम इसलिए बनी हुई हैं क्योंकि उन्होंने विकेट बचाने और खेल के नयापन लाने के बाद संतुलन बनाया है.”
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया इसका शानदार उदाहरण है लेकिन वे नई गेंद का सामना अच्छी तरह नहीं कर पाए हैं और इससे मध्यक्रम पर दबाव आ गया.”
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम सुपर 12 राउंड से आगे बढ़ने में नाकाम रही. टीम के ग्रुप एक में सात अंक रहे लेकिन इंग्लैंड ने बेहतर नेट रन रेट के कारण उसे पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
* सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद पाकिस्तान कप्तान Babar Azam का ये Tweet हुआ वायरल
* 'ना कोहली, ना रोहित..भारत के पास इस जैसा प्लेयर कभी नहीं था', Gautam Gambhir ने स्टार को लेकर कहा
T20 वर्ल्ड कप: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं