विज्ञापन

MI vs KKR: सूर्यकुमार यादव का टी-20 में तहलका, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज

Surya Kumar Yadav record in T20: केकेआर के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिक़ॉर्ड अपने टी-20 करियर में बनाने में सफल हो गए हैं.(Suryakumar Yadav second fastest to 8000 T20 runs)

MI vs KKR: सूर्यकुमार यादव का टी-20 में तहलका, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज
Surya Kumar Yadav record in IPL:

Surya Kumar Yadav record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे, अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया. आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय बन गए. इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 116 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई ने 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. एक ओर जहां मुंबई को शानदार जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या अब विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, और सुरेश रैना के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

 टी20 रन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most T20 runs by Indians)
12976 - विराट कोहली
11851 - रोहित शर्मा
9797 - शिखर धवन
8654-सुरेश रैना
8007*- सूर्यकुमार यादव

गेंद खेलने के हिसाब से सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज और भारत के पहले बल्लेबाज बने (Suryakumar Yadav second fastest to 8000 T20 runs)

सूर्यकुमार यादव ने 5256 गेंदों में 8000 टी20 रन पूरे किए. वह, आंद्रे रसेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं, रसेल ने 4749 गेंदों में 8000 रन बनाए थे. सूर्यकुमार ने केकेआर के खिलाफ 9 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की. 

सबसे तेज 8,000 टी20 रन (Fastest to 8,000 T20 runs by balls faced)

4,749 गेंदें – आंद्रे रसेल
5,256 गेंदें – सूर्यकुमार यादव
5,278 गेंदें – ग्लेन मैक्सवेल

बता दें कि केकेआऱ के खिलाफ मैच में सूर्या ने केवल 9 गेंद पर 27 रन की पारी खेली, अपनी तूफानी पारी में सूर्या ने कई ऐसे शॉट मारे जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. सूर्या ने अपनी धुआंधार 27 रन की पारी में तीन चौके औऱ दो छक्के लगाए. इसके अलावा मुंबई के रयान रिकेल्टन ने 41 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेली. बता दें कि केकेआर का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. केकेआऱ के लिए सबसे बड़ी पारी अंगकृष रघुवंशी ने खेली. अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन बनाए. 

इस सीजन मुंबई को यह पहली जीत मिली है. अब इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मौजूद हैं. केकेआर को अब आखिरी पायदान पर है. इस सीजन केकेआर ने 3 मैच में दो में हार और  एक जीत के साथ 10वें नंबर पर है .

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: