
सुरेश रैना (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रैना ने की चौके-छक्कों की बरसात
महज 59 गेंदों पर ठोक दिए 126 रन
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में उन्होंने खेली यह पारी
यह भी पढ़ें: 'इन दो कारणों' से युवराज सिंह को लेकर राष्ट्रीय सेलेक्टर्स खुश नहीं !
सुरेश रैना ने अपनी पारी की बदौलत इस टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उन्मुक्त चंद ने बनाया था. उन्मुक्त ने इस टूर्नामेंट में 125 रन की पारी खेली थी. लेकिन रैना ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. रैना की शानदार बल्लेबाजी की दम पर यूपी की टीम ने बंगाल के सामने 236 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस मैच में रैना ने टी-20 करियर में अपने 7,000 रन भी पूरे कर लिए. रैना ने शुरू से ही अक्रामक तेवर अपनाए थे. उन्होंने महज 22 गेदों में अपना अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Ipl2018: दो साल पहले युवराज सिंह 16 करोड़ में बिके थे, अब यह है 'नया बेस प्राइस', 578 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
रैना ने अपनी जोरदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को फॉर्म में आने का संदेश भी दे दिया है. रैना पिछले काफी दिनों से फॉर्म से बाहर थे. इसी कारण उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हो पा रहा था. रैना ने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया था. लेकिन फॉर्म की वजह से चयनकर्ता उनकी अनदेखी कर रहे थे.
VIDEO: पैर भी बांध दिए जाएं तो भी विराट कोहली रन बनाएंगे : सुनील गावस्कर
रैना अपने इसी फॉर्म को बनाए रखते हैं तो उम्मीद है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं