
- सुरेश रैना वर्तमान में इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया लीजेंड्स की टीम के साथ मौजूद हैं.
- इंडिया लीजेंड्स और पाकिस्तान लीजेंड्स के बीच रविवार को खेला जाना वाला मैच आलोचनाओं के कारण रद्द कर दिया गया है.
- सुरेश रैना ने अपनी सर्वकालिक वर्ल्ड इलेवन में ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और हरभजन सिंह को शामिल किया है.
Suresh Raina Picks His All Time World XI: टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर क्रिकेटर सुरेश रैना मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लिए इंग्लैंड में हैं. जहां इंडिया लीजेंड्स का मुकाबला रविवार (20 जुलाई 2025) को पाकिस्तान लीजेंड्स के साथ था. मगर यह मैच फैंस और कुछ खिलाड़ियों की आलोचनाओं के बाद रद्द कर दिया गया है. जरूर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मैच रद्द हो चुका है. मगर मैच से पूर्व एक खास चर्चा के दौरान रैना ने दुनिया की अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
सुरेश रैना की तरफ से चुनी गई दुनिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स, युवराज सिंह, इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान).
सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को लिया संन्यास
38 वर्षीय रैना मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और उन्हें कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए पाया जाता है. इसके अलावा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे कुछ प्रमुख टूर्नामेंट में भी शिरकत करते हुए नजर आते हैं. मौजूदा समय में वह इंडिया लीजेंड्स की तरफ से इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में शिरकत करना है. मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज ने आज से करीब पांच साल पहले 15 अगस्त साल में 2020 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
सुरेश रैना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें सुरेश रैना के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 31 पारियों में 26.48 की औसत से 768, वनडे की 194 पारियों में 35.31 की औसत से 5615 और टी20 की 66 पारियों में 29.16 की औसत से 1604 रन बनाने में कामयाब रहे.
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उनका जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने टेस्ट की 22 पारियों में 46.38 की औसत से 13, वनडे की 101 पारियों में 50.31 की औसत से 36 और टी20 की 27 पारियों में 34.0 की औसत से 13 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- 'मैच को रद्द करने का...', किन खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार कि IND vs PAK मैच हो गया रद्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं