
Sunrisers Hyderabad Sign Wiaan Mulder In Place Of Brydon Carse: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट के आगाज से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. फ्रेंचाइजी ने चोटिल इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की जगह दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को अपने बेड़े शामिल किया है.
आईपीएल की तरफ से जारी किए गए एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि चोटिल कार्स आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर ऑलराउंडर मुल्डर को 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.
🚨South African All-Rounder Wiaan Mulder Replaces Brydon Carse in SRH Squad! pic.twitter.com/WDPnTIbz0q
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) March 6, 2025
ब्रायडन कार्स अंगूठे में लगी थी चोट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक मुकाबले में 20 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज कार्स चोटिल हो गए थे. उस दौरान उन्हें अंगूठे में चोट आई थी. जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर रेहान अहमद को टीम में शामिल किया गया था. इसके बावजूद टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. वह लीग चरण से ही बाहर हो गई.
वियान मुल्डर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
वियान मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अबतक कुल 11 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 10 पारियों में 24.37 की औसत से आठ सफलता हाथ लगी है. टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन खर्च कर दो विकेट है.
वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 11 मैच खेलते हुए आठ पारियों में 17.50 की औसत से 136 रन बनाए हैं. जहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 36 रनों का है.
वियान मुल्डर का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफ्रीकी ऑलराउंडर का बल्ले से तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन गेंदबाजी में वह काफी प्रभावी नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने कुल तीन मुकाबलों में शिरकत किया. इस बीच छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
मुल्डर को अफगानिस्तान के खिलाफ दो, इंग्लैंड के खिलाफ तीन और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सफलता हाथ लगी थी.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पिच पर रोना बंद हो, भारत के चारों मुकाबलों में दिखे हैं पिच के कई मिजाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं