विज्ञापन

Champions Trophy 2025: पिच पर रोना बंद हो, भारत के चारों मुकाबलों में दिखे हैं पिच के कई मिजाज

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत दुबई में खेल रही है. जहां पिच के कई मिजाज देखने को मिले हैं.

Champions Trophy 2025: पिच पर रोना बंद हो, भारत के चारों मुकाबलों में दिखे हैं पिच के कई मिजाज
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का एक दृश्य

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. जिसे लेकर कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने काफी सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि भारतीय टीम को एक मैदान पर शिरकत करने का लाभ प्राप्त हो रहा है. अगर आपका भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि दुबई में अबतक जितने पिचों पर भारतीय टीम ने अपने मैच खेले हैं. वो सभी पिचें एक समान नहीं रही हैं, बल्कि भारत अपने सभी मुकाबले लगभग अलग-अलग पिचों पर खेल रही है.

बांग्लादेश के खिलाफ पिच पर तेज गेंदबाजों का रहा बोलबाला 

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेला था. जहां पिच से स्पिनरों के बजाय तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली थी. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ब्लू टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल लिया था. उनके अलावा हर्षित राणा भी अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने 7.3 ओवरों में 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी पिच से खूब मिली मदद 

टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 23 मार्च को अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. जहां तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद हासिल हुई थी. भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने एक और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने दो विकेट चटकाए थे, जबकि स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव ने तीन और अक्षर पटेल एवं रवींद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की थी.

वहीं बात करें इस मुकाबले में पाकिस्तान के प्रदर्शन के बारे में तो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटकाए थे. उनके अलावा दो सफलता स्पिनरों ने हासिल किया था. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों का रहा जलवा 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों का भी जलवा रहा. मैच के दौरान जहां कीवी टीम की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 'पंजा' लगाया. वहीं उनके सहयोगी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त करने में कामयाब रहे. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट से कैप्टन मिचेल सैंटनर और ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.

इस रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से जहां मैट हेनरी फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे. वहीं भारतीय टीम की तरफ से लक्ष्य का बचाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो, जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. तेज गेंदबाजी विभाग में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक विकेट चटकाए. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी संतुलित नजर आया विकेट 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पिच संतुलित नजर आया. ऐसा नहीं था कि विकेट से केवल तेज गेंदबाजों या स्पिनरों को मदद मिल रही थी. बल्कि दोनों डिपार्टमेंट के खिलाड़ी विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन, जबकि हार्दिक पंड्या ने एक विकेट चटकाए थे. वहीं स्पिन गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः दो-दो, जबकि अक्षर पटेल ने एक सफलता प्राप्त की.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस ने दो, जबकि बेन ड्वार्शिस ने एक विकेट चटकाए. वहीं स्पिन विभाग में एडम जम्पा के खाते में दो, जबकि कूपर कोनोली के खाते में एक विकेट आए. ऐसे में यह आरोप लगाना कि दुबई में टीम इंडिया को विकेट से काफी मदद मिल रही है और स्पिनर विकेट चटका रहे हैं. यह पूरी तरह से निराधार है. 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इस टीम को जीतना चाहिए, डेविड मिलर ने बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: