विज्ञापन

IND vs ENG: जायसवाल नहीं, यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बनाएगा 700 रन, सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी

Who is total team man of Indian Cricket: सुनील गावस्कर ने उस खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणी की है जो इंंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 700 से ज्यादा रन बना सकता है .

IND vs ENG: जायसवाल नहीं, यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बनाएगा 700 रन, सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी
Who is total team man of Indian Cricket, Sunil Gavaskar reaction viral
सुनील गावस्कर ने उस खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणी की है जो इंंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाकर धमाका कर सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sunil Gavaskar Predcition on total team man KL Rahul : भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उस खिलाड़ी के बारे में भविष्यवाणी की है जो इंंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाकर धमाका करेगा. गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं लिया है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल (Gavaskar on KL Rahul) को लेकर भविष्यवाणी की है.  सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ की है, जो लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 137 रन बनाने में सफल रहे. 33 साल के राहुल अब तक आत्मविश्वास से भरे दिखे हैं और उनका योगदान खेल के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगा.

गावस्कर ने राहुल को लेकर कहा, "केएल राहुल को देखना रोमांचक है. वह बैकफुट और फ्रंटफुट से शॉट खेल सकते हैं. उनका कवर ड्राइव परफेक्ट है, वह एक शानदार बल्लेबाज है और मुझे उम्मीद है कि वह इंग्लैंड सीरीज में 700 रन बनाएंगे."

गावस्कर ने केएल राहुल को पूरी तरह से टीम मैन करार दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने राहुल को लेकर कहा, "राहुल पूरी तरह से टीम मैन हैं, जब वह किसी मुकाम पर पहुंचता है तो आप आमतौर पर आक्रामकता नहीं देखते हैं, क्योंकि वह दिखावा करना पसंद नहीं करता है.  उसके साथ एकमात्र चिंता यह है कि वह भी अपनी प्रतिभा से अनजान है"

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि  दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले टेस्ट में पहली पारी में 42 रन बनाए थे, जिसमें भारत ने 471 रन बनाए थे.  जवाब में इंग्लिश टीम 465 रन पर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रन की बढ़त मिली थी. भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन बनाकर आउट हो गई. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन के खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अभी भी भारत से 350 रन पीछे है.  भारत के जसप्रीत बुमराह पर अब नजर है. पहली पारी में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com