विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

भारत खुशकिस्मत है, एक साथ इतने मैच-विनर बल्लेबाज खेल रहे हैं : सुनील गावस्कर

भारत खुशकिस्मत है, एक साथ इतने मैच-विनर बल्लेबाज खेल रहे हैं : सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन, बल्लेबाज़ों की इस तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में वह कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं हुआ। एक नहीं, दो नहीं बल्कि सीरीज के हर मैच में इस तिकड़ी में से कोई न कोई बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करता रहा।

वनडे सीरीज में अगर इन बल्लेबाजों को गेंदबाज़ों का साथ मिलता तो हमें सीरीज़ 1-4 से नहीं गंवानी पड़ती,
लेकिन टी-20 में गेंदबाजों का प्रदर्शन सुधरते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर दिया।

धोनी का बयान
टीम इंडिया के कप्तान धोनी का कहना है कि बल्लेबाजों ने लगातार शानदार खेल दिखाया है। आगे हमें उपमहाद्वीप की जमीन पर खेलना है और यहां अपना प्रदर्शन बकरार रखना होगा। टीम के बल्लेबाज जिस लय में हैं, उससे गेंदबाज़ों को काफी फायदा होता है।

आंकड़ों पर नज़र डालें तो माही का बल्लेबाज़ों का तारीफ़ करना वाजिब भी लगता है-

कमाल का दौरा
- रोहित ने 5 वनडे में 441 रन बनाए और टी-20 में 143 रन बनाकर अपने फॉर्म को बरकरार रखा
- विराट ने वनडे में 381 रन बनाए तो टी-20 में 199 रन बनाकर मैन ऑफ दी सीरीज बने
- शिखर पहले दो वन-डे में नहीं चले, लेकिन फिर भी सीरीज में 287 रन बनाए तो टी-20 में टीम को उन्होंने हर मैच में तेज़ शुरुआत दी

गावस्कर का बयान
वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि ये एक ऐसा बल्लेबाज़ी क्रम है, जिससे बाकी टीमों को ईर्ष्या हो सकती है। टीम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जो आक्रामक और संभलकर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। भारतीय टीम लकी है कि एक साथ इतने शानदार बल्लेबाज़ टीम में खेल रहे हैं।

अब आगे कई सारे मैच टीम इंडिया को उपमहाद्वीप की जमीन पर ही खेलने हैं, जहां पिचें उनकी पसंद की होंगी। कप्तान को और फैंस को यही उम्मीद है कि बल्लेबाज़ अपना बेहतरीन फ़ॉर्म बरकरार रखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील गावस्कर, टी20, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Sunil Gavaskar, T20, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com