विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

"काश ऐसा न हुआ होता तो ..." युवराज से 6 छक्के खाने के अनुभव को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ी चुप्पी

Stuart Broad on Yuvraj Singh, बॉर्ड ने पांचवें टेस्ट मैच में तीसरे दिन के स्टंप के बाद उस घटना को याद किया और कहा कि, यदि उनके साथ ऐसा न हुआ होता तो ज्यादा अच्छा होता. 

"काश ऐसा न हुआ होता तो ..." युवराज से 6 छक्के खाने के अनुभव को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने तोड़ी चुप्पी
रिटायरमेंट स्पीच को दौरान ब्रॉर्ड को याद आए युवराज सिंह

Stuart Broad on Yuvraj Singh:  इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (Stuart Broad) ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. एशेज सीरीज के खत्म होने के साथ ही ब्रॉर्ड का टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा. ब्रॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उनका यह रिकॉर्ड असाधारण है. बता दें कि एक ओर जहां ब्रॉर्ड ने टेस्ट में 600 विकेट लेकर तहलका मचाया तो वहीं उनके करियर में एक ऐसा लम्हा भी घटित हुआ जो हमेशा याद किया जाएगा. दरअसल, साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में युवी ने उनके लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे. ऐसे में जब कभी भी ब्रॉर्ड के 600 विकेट की बात होगी तो यह घटना भी याद की जाएगी.  ऐसे में बॉर्ड ने पांचवें टेस्ट मैच में तीसरे दिन के स्टंप के बाद उस घटना को याद किया और कहा कि, यदि उनके साथ ऐसा न हुआ होता तो ज्यादा अच्छा होता. 

6 छक्के खाने वाले गेंदबाज ने खुद की ऐसी बदली किस्मत, आज बन गया है विश्व क्रिकेट का महान बॉलर

ब्रॉर्ड ने कहा, "यकीनन मेरे लिए वह मुश्किल दिन था. उस समय मैं 21 या 22 साल का रहा होगा. उस उम्र में करियर के शुरूआत में ऐसा होना यकीनन दिल तोड़ने वाला लम्हा होता है. मैंने उस अनुभव से एक संपूर्ण मानसिकता तैयार की, मैंनेअपनी तैयारी में जल्दबाजी कर दी थी, उस ओवर से पहले मेरी कोई दिनचर्या नहीं थी, मेरा कोई फोकस नहीं था".

ब्रॉर्ड ने कहा कि, "वहां से मैने खुद को मोटिवेट करना शुरू किया. उस अनुभव के बाद मैंने अपना खुद का एक 'योद्धा मोड' तैयार किया. मैंने उस अनुभव को यह नाम खुद दिया है. लेकिन निश्चित रूप से कहूंगा कि ऐसा न हुआ होता तो अच्छा रहता. लेकिन मुझे लगता है कि उस अनुभव ने मुझे काफी कुछ सिखाया है. उस घटना ने मुझे प्रतिस्पर्धा करना सिखाया, जो मेरे करियर के लिए काफी अच्छा रहा. उसने मुझे बहुत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है."

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com