
IND vs AUS Steve Smith viral Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच नागपुर में होना है. नागपुर टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. दरअसल, नागपुर पहुंचकर स्मिथ ने सबसे पहले पिच का जायजा लेने मैदान पर पहुंचे और जिस अंदाज में पिच का जायजा करते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, उस तस्वीर को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर मीम्स(Memes) की बरसात कर दी और साथ ही ऐसे-ऐसे जोक्स ट्विटर पर शेयर करने लगे, जो पलक झपकते ही वायरल हो गई. खासकर फैन्स ने स्मिथ के अंदाज को 'पठान' फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण द्वारा किए गए डांस स्टंप से कर दी. स्मिथ पर बनाए गए मीम्स फैन्स के बीच काफी वायरल हो गए हैं.
An early look at the Nagpur pitch 👀 #INDvAUS pic.twitter.com/S3BIu7qti8
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2023
नागपुर में कैसा रहा है रिकॉर्ड
नागपुर की पिच पर अबतक कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 4 मैच में भारत को जीत मिली है और एक टेस्ट मैच में यहां भारत को हार नसीब हुई है. वहीं, एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है. आखिरी बार इस मैदान पर 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें भारत ने टेस्ट मैच एक पारी और 239 रन से जीत हासिल कर लिया था.
— Calm Blue Ocean (@ReadPete) February 7, 2023
स्मिथ का कमाल का रिकॉर्ड
भारत में टेस्ट खेलते हुए स्टीव स्मिथ का फॉर्म शानदार रहा है. स्मिथ ने भारत में अबतक कुल 12 टेस्ट पारियों में बैटिंग की और इस दौरान 660 रन बनाने में सफल रहे हैं. 3 शतक और 1 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है. भारत में उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर नाबाद 178 रन है. वहीं, भारत के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ अबतक टेस्ट में 28 पारियों में कुल 1742 रन बनाए हैं. टेस्ट में भारत के खिलाफ स्मिथ ने 8 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी पारी 192 रन रही है.
Besharam rang kahaan dekha Australia waalo ne... https://t.co/cwqbXu5vji pic.twitter.com/7JoSjknsu2
— Rijula Chakraborty (@rillathegorilla) February 7, 2023
“Day 0 pitch” pic.twitter.com/QyXGk3vfJN
— Mike Marshall-Waters (@mikemw) February 7, 2023
सबसे ज्यादा शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. तेंदुलकर ने 9 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ठोके हैं. वहीं, स्मिथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. स्मिथ के नाम 8 शतक अबतक भारत के खिलाफ टेस्ट में दर्ज है. बता दें कि भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो भारत को हर हाल में यह टेस्ट सीरीज जीतनी होगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं