क्रिकेटप्रेमियों के बीच अपने-अपने चहेते सितारों के मकान को लेकर भी वैसा ही उत्साह रहता है, जैसा बॉलीवुड सितारों को लेकर. ये फैंस जानना चाहते हैं कि उनके सितारे खिलाड़ी कहां रहते हैं, उनके मकान कैसे होते हैं, उनकी दिनचर्या क्या होती है, वगैरह-वगैरह! चलिए हम आपके लिए लेकर आए कुछ दिग्गज क्रिकेटरों के भव्य मकान. ज्यादातर तमाम स्टार महंगे बंगले और कोठियों में रहते हैं. फिर चाहे सचिन तेंदुलकर हों या फिर धोनी या फिर विराट कोहली. चलिए जान लीजिए कि किस सितारे का मकान कैसा है और उसकी कीमत क्या है.
1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने साल 2011 में बांद्रा वेस्ट में पेरी रोड पर स्थित इस बंगले में रहने आ गए थे और अभी यहीं रह रहे हैं. सचिन यह एक बड़ा विला है, जो करीब 10,000 स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है. तब सचिन ने यह बंगला साल 2007 में करीब 39 करोड़ रुपये में खरीदा था. मास्टर ब्लास्टर इसे फिर से बनवाने और अपने हिसाब से बाहर और अंदर से सजवाने पर करीब चार साल का समय और करोड़ों रुपये खर्च किए. सचिन का बंगला तीमंजिला है और इसमें दो बड़े ग्राउंडफ्लोर हैं. निचले फ्लोर में एक बार में करीब 40-50 कार आ सकती हैं. सचिन की सभी कारें यहीं खड़ी होती हैं. सचिन के मकान का बीमा करीब 100 करोड़ रुपये का है. फिलहाल सचिन के मकान की कीमत करीब 90 से 100 करोड़ के आस-पास है.
Very very happy God of cricket @sachin_rt sir house iam in front pic.twitter.com/5LQ4Ibf1tP
— rohitian.deepak (@dipupatel45) May 19, 2021
#OnThisDay in 2018https://t.co/Qpkk20bplL official team visited our temple @sachin_rt 's house at 19A Perry Cross Road, Bandra. pic.twitter.com/R1mt68hTOy
— Wear a Mask | Sachinist (@Sachinist) October 1, 2019
Tendulkar's New Home !!#OnThisDay in 2011, Sachin Tendulkar moved into his Dream Home.
— Sachin Tendulkar???????? FC (@CrickeTendulkar) September 28, 2020
GOD has a new address- 19-A Perry Cross Road, Bandra(W)@sachin_rt Distribute Sweets to kids & Celebrate ''Grah Pravesh' in his New House.
You Visited There? pic.twitter.com/WDEvl3L6TN
2. एमएस धोनी भारत के पूर्व कप्तान और बहुत ही शौकीन जिंदगी जीने वाले एमएस धोनी ने रांची में 2017 में 7 एकड़ का फॉर्महाउस बनवाया और इसका नाम कैलाशपति रखा. इससे बनने में करीब तीन साल का समय लगा. धोनी फिलहाल अपने माता-पिता, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ यहीं रहते हैं. इसमें उन्हें कई नस्ल के कुत्ते भी पाल रखे हैं. यह फॉर्म हरमू रोड स्थित धोनी के पुराने मकान से करीब बीस मिनट की दूरी पर है. धोनी के इस फॉर्म हाउस की कीमत करीब 12 से 15 करोड़ रुपये है.
.@msdhoni's farm house light up for Diwali.
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) October 26, 2019
PS, dont miss cute surprise! @SaakshiSRawat #Diwali #Dhoni pic.twitter.com/BDN0kWWNw9
MS Dhoni's house is a dream for many! #Dhoni #MSDhoni #msd pic.twitter.com/htPFVpo9cB
— Arnab Chakrabarti (@ArnabChakraba15) March 16, 2020
3. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली के कई मकान हैं. कोहली के दिल्ली, गुड़गांव और दिल्ली में मकान हैं, लेकिन वह पत्नी अनुष्का के साथ मुंबई स्थित घर में रहते हैं. विराट का यह घर वर्ली में ओमकार 1973 नाम की बिल्डिंग में 35वें फ्लोर पर है. इसी बिल्डिंग में युवराज सिंह भी रहते हैं. विराट कोहली ने साल 2016 में इस 34 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसकी वर्तमान में कीमत 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच है.
Mumbai houses be so small even @imVkohli is working out from his living room pic.twitter.com/gXMwnu4LYR
— Megha Mishra (@FunkyFinally) May 20, 2020
Where else would you wanna be when you have such a stunning view from home! pic.twitter.com/u4LfeXmQ11
— Virat Kohli (@imVkohli) March 8, 2018
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं