SL vs NAM, T20 World Cup: मौजूदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को कार्दिनिया पार्क में टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए के पहले राउंड के मैच में नामीबिया से भिड़ेगी. रविवार से इस मेगा इवेंट (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने जा रही है और विक्टोरिया के जिलॉन्ग का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस (60 डिग्री फ़ारेनहाइट) के आस पास मँडरा रहा है और शाम तक चार डिग्री गिरने का अनुमान है. साल 2014 की चैंपियन श्रीलंका (Sri Lanka) मैच में पसंदीदा टीम के रूप में उतरेगी. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के दौरान नामीबिया को हराया था. श्रीलंका से हारने के बाद नामीबिया (Namibia) ने पहले दौर से क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड और आयरलैंड को हराया था. अगर इससे बेहतर नहीं तो कम से कम वो इस बार भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, .
Sri Lanka come into the #T20WorldCup with five wins on the trot in T20Is 😯
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2022
Can they maintain their winning streak against Namibia in the tournament opener?
More 👉 https://t.co/OwjQ7YN4cD pic.twitter.com/60hiroCGJO
Sri Lanka vs Namibia,T20 World Cup 2022: यहां जानिए पहले मैच से जुड़ी सभी जानकारी
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड का ग्रुप ए मैच विक्टोरिया के जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क में खेला जाएगा.
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच किस समय शुरू होगा?
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर का ग्रुप ए मैच सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगा.
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहला मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के ग्रुप ए मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के ग्रुप ए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
श्रीलंका बनाम नामीबिया, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दौर के ग्रुप ए मैच को Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
(सभी प्रसारण और स्ट्रीमिंग समय मेजबान प्रसारकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैं)
* ‘वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब ज्यादा दूर नहीं', Asia Cup की जीत के बाद Player of the Series ने भरी हुंकार
* Asia Cup Champion बनी टीम इंडिया का ये Video देखकर खुश हो जाएगा दिल, इस तरह मनाया जीत का जश्न
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं