Asia Cup Women: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वाली भारतीय टीम ने ने सिलहट में खेले गए एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सीजन में सातवीं बार महिला एशिया कप (Asia Cup Champion) जीत लिया है. पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी और भारत ने 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए.
श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू तीसरे ओवर में रन आउट हो गई जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया. अनुष्का संजीवनी भी छह गेंद बाद रन आउट हो गई. अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से शानदार फॉर्म में चल रही रेणुका सिंह (Renuka Singh Thakur) ने हसीनी परेरा को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. वह कवर में कैच देकर लौटी और उस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर नौ रन था.
The #WomenInBlue know how to celebrate 🎉🥳✨
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 15, 2022
GO CHAMPIONS! 💪🏼🤩#WomensAsiaCup #AsiaCup2022 #ACC @BCCIWomen pic.twitter.com/sxy0ah1x4m
Post-win vibes, be like 🎉 🙌#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvSL pic.twitter.com/LsUG1PxNiO
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 15, 2022
Team India did what they do best - dominating Asia & winning the #WomensAsiaCup 2022 in style! 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 15, 2022
Stand up and 👏 @ImHarmanpreet & Co. for bringing home the 🏆.#BelieveInBlue pic.twitter.com/tiUxEgd7GW
Hats off to the Champions!
— Amit Shah (@AmitShah) October 15, 2022
An outstanding performance by the Indian Women's Cricket Team in the Asia Cup. Congratulations on lifting the trophy for the seventh time. #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/ybuiaFGVwK
कविशा दिलहारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और श्रीलंका की आधी टीम 16 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. रेणुका की इनकमिंग गेंद को खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गई.
राजेश्वरी गायकवाड़ ने निलाक्षी डिसिल्वा के रूप में अपना पहला विकेट लिया. श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 32 रन था और लग रहा था कि टीम 50 रन भी नहीं बना सकेगी. रणवीरा ने हालांकि 22 गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर उसे इस शर्मिंदगी से बचाया.
भारतीयों (India Women) ने अनुशासित गेंदबाजी की लेकिन शॉट चयन खराब रहने के कारण श्रीलंका के बल्लेबाजों को ज्यादा नुकसान हुआ. सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंकाई टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी.
भारत (Team India) ने जवाब में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के विकेट गंवाए. इसके बाद मंधाना ने टीम को जीत तक पहुंचाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 14 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रही. मंधाना ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े और ओशाडी रणसिंघे को छक्का लगाकर विजयी रन लिए.
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले भारत का आत्मविश्वास इस जीत से बढ़ेगा.
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं