
South Africa's T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुी गई टीम में रैसी वैन डेर डूसन को जगह नहीं दी गई है तो वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को टीम में चुना गया है. टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे. बता देंकि चोट की वजह से रैसी वैन डेर डूसन इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है.
दरअसल, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान वैन डेर डूसन की बायीं तर्जनी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण ही वो इस बड़े टूर्नामेंट को मिस करने वाले हैं. बता दें कि टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलेगी. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाने वाला है.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस,, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स
PROTEAS WORLD CUP SQUAD 🇿🇦
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) September 6, 2022
1⃣5⃣ players
World Cup debut for Tristan Stubbs
Rassie van der Dussen misses out due to injury#BePartOfIt #T20WorldCup pic.twitter.com/0Pzxm4uDQJ
रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह
"उस खिलाड़ी का नाम बताओ जिससे फोन करने की उम्मीद कर रहे थे" गावस्कर ने कोहली पूछा सीधा सवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं