- रानी कपूर ने अपनी बहू प्रिया कपूर समेत आठ अन्य लोगों पर धोखाधड़ी कर आरके ट्रस्ट बनाने का आरोप लगाया है
- रानी कपूर ने हाईकोर्ट में ट्रस्ट को अमान्य घोषित करने और उसके खातों का ब्योरा मांगने की गुहार लगाई है
- संजय कपूर की संपत्ति विवाद में उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के बच्चों ने भी प्रिया कपूर को अदालत में घसीटा है
कारोबारी दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने धोखाधड़ी से ट्रस्ट बनाने के आरोप में बहू प्रिया कपूर के खिलाफ नया मुकदमा दायर किया है. रानी कपूर ने प्रिया कपूर समेत 8 अन्य लोगों पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया है कि संपत्ति के बारे में उन्हें अंधेरे में रखा गया था. रानी ने गुहार लगाई है कि उनके नाम पर गठित आरके ट्रस्ट को अमान्य घोषित किया जाए. रानी कपूर ने रानी कपूर ट्रस्ट को धोखाधड़ी बताया है. हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है.
ट्रस्ट में धोखाधड़ी के आरोप
80 साल विधवा रानी कपूर ने धोखाधड़ी से आरके फैमिली ट्रस्ट/रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट नामक न्यास बनाने का आरोप लगाया है. इसमें ट्रस्ट को अमान्य घोषित करने की मांग की गई है. इससे संजय कपूर की हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति का विवाद और गहरा गया है. संजय कपूर की एक्स वाइफ और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों ने भी प्रिया कपूर को अदालत में घसीटा है.
बैंक खातों का ब्योरा मांगा
उन्होंने आरके फैमिली ट्रस्ट का किसी भी तरह से इस्तेमाल करने या उसे आगे बढ़ाने से रोकने के लिए स्थायी स्टे और आरके फैमिली ट्रस्ट के गठन से लेकर अब तक के खातों का ब्योरा देने की मांग की है. रानी कपूर परिवार की मुखिया हैं, जिसमें उनकी दो बेटियां, उनके दिवंगत पुत्र संजय कपूर/मृतक और उनके संबंधित बच्चे अर्थात वादी के पोते-पोतियां इसमें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - करिश्मा कपूर के बच्चों का दावा, प्रिया कपूर छिपा रहीं संजय कपूर की प्रॉपर्टी की डिटेल
पति सुरिंदर कपूर का भी जिक्र किया
डॉ. सुरिंदर कपूर का निधन 30 जून 2015 को हुआ था. उन्होंने अपनी संपूर्ण संपत्ति जिसमें विभिन्न कंपनियों के सभी शेयर और चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं. इसमें वादी रानी कपूर को 6 फरवरी 2013 की वसीयत के माध्यम से सौंप दी थी, जिसे बांबे हाईकोर्ट द्वारा उचित तरीके से प्रमाणित किया गया था.
प्रिया कपूर ने भी लगाए आरोप
वहीं दिवंगत कारोबारी संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर द्वारा अपनी ननद मंदिरा के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में पटियाला हाउस कोर्ट में बंद कमरे में सुनवाई शुरू हो गई है.प्रिया का आरोप है कि उनकी ननद मंदिरा पॉडकास्ट, सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यू के जरिए उन पर झूठे आरोप लगा रही हैं.प्रिया का यह भी दावा है कि मंदिरा उनकी (प्रिया की) प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही हैं. प्रिया सचदेवा कपूर के अनुरोध पर उनकी भाभी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत के संबंध में पटियाला हाउस कोर्ट में बंद कमरे में उनका बयान दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - करिश्मा कपूर ने प्रिया कपूर की सुप्रीम कोर्ट में की गई अपील को बताया 'बेमतलब', एक्स ननद ने भी उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं