डेल स्टेन का क्रिकेट करियर चोट की वजह से काफी प्रभावित रहा है (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोमवार को अपना 33वां जन्मदिन मनाया। स्टेन इन दिनों इंग्लैंड में हैं और वहीं अपने खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया और खूब मस्ती की। स्टेन इंग्लैंड में ग्लेमॉर्गन (Glamorgan) क्लब के लिए खेल रहे हैं। 27 जून 1983 में जन्मे स्टेन अपनी गेंदों की तेज़ी और स्विंग के लिए मशहूर हैं।
स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अफ़्रीकी टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया। स्टेन ने 406 विकेट अफ़्रीकी टीम के लिए 82 टेस्ट में खेलते हुए लिए हैं। वनडे में भी स्टेन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। स्टेन ने 112 वनडे में 4.86 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 175 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो चोट की वजह से लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अफ़्रीकी टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया। स्टेन ने 406 विकेट अफ़्रीकी टीम के लिए 82 टेस्ट में खेलते हुए लिए हैं। वनडे में भी स्टेन का रिकॉर्ड शानदार रहा है। स्टेन ने 112 वनडे में 4.86 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी करते हुए 175 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वो चोट की वजह से लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं