भारतीय कप्तान विराट कोहली की कुछ समय पहले तक सिर्फ दो ही विदेशी बल्लेबाजों से होड़ थी. एक हाशिम अमला (Hashim Amla 27th Century) हैं. और एक एबी डि विलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एबी ने तो सार्वजनिक रूप से विराट को खुद से बेहतर बल्लेबाज करार दिया था. हाशिम अमला बोलते ही नहीं हैं. चुपचाप रन बनाने में जुटे रहते हैं. अब उन्होंने कोहली (Breaks Virat Kohli Record) के एक रिकॉर्ड तो तोड़ दिया. और वह भी बहुत ही बारीक अंतर से. हाशिम अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे (RSA vs PAK, 1st ODI) में यह रिकॉर्ड तोड़ा.
Fifty for Hashim Amla!
— ICC (@ICC) January 19, 2019
He has helped lay a strong platform for South Africa, but Pakistan have kept the run rate in check. At the halfway stage of their innings, the hosts are 118/1.#SAvPAK LIVE ????https://t.co/GPUFjyHgoB pic.twitter.com/2Ze6MgktD8
पाकिस्तान ने पहले वनडे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया, लेकिन इससे पहले हाशिम ही छाए हुए थे. वजह यह थी कि उन्होंने तोड़ा डाला था विराट कोहली का रिकॉर्ड. हाशिम ने 120 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के से बिना आउट हुए 108 रन की पारी खेली. इससे दक्षिण अफ्रीका 266 रन बनाने में कामयाब रहा था.
यह भी पढ़ें: जीत के बाद अनुष्का शर्मा संग कुछ यूं क्वालिटी टाइम बिता रहे विराट कोहली, Photos हुईं वायरल
लेकिन विराट कोहली के सबसे तेज 27 शतक बनाने के रिकॉर्ड को अब हाशिम अमला ने तोड़ दिया है. जहां विराट कोहली ने अपना 27वां शतक 169वीं पारी में बनाया था, तो हाशिम अमला ने यह कारनामा उनसे दो पहले 167 पारियों में ही कर डाला. कोहली ने यह रिकॉर्ड साल 2017 में पुणे में बनाया था. निश्चित ही यह एक बड़ा रिकॉर्ड है, लेकिन कोहली के चाहने वाले कह रहे हैं कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि कोहली रिकॉर्ड और बल्लेबाज के तौर पर बहुत आगे निकल चुके हैं.
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली.
कोहली के समर्थकों का कहना है कि हाशिम ने भले ही 27वां शतक कोहली से पहले बना दिया हो, लेकिन वह विराट के 39 शतकों के रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे. और इस दावे में दम भी है. अमला की उम्र 35 साल से ज्यादा हो चुकी है. बात तो सही है कि रेस में अमला कोहली से मीलों पीछे छूट चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं