विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में द. अफ्रीका को 5 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में द. अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
फाइल फोटो
पोर्ट एलिजाबेथ: इंग्लैंड ने सेंट जार्ज्स पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (99) और जोस बटलर (नाबाद 48) की उम्दा पारियों की बदौलत 46.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हेल्स ने 124 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। बटलर ने अपनी 28 गेंदों की नाबाद पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। मोइन अली भी 21 रनों पर नाबाद लौटे। जो. रूट के बल्ले से भी 38 रन निकले। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केल एबॉट ने तीन और मोर्ने मोर्कल दो विकेट लिए।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डिविलियर्स ने 73 रनों की पारी खेली। जेपी ड्यूमिनी ने भी 47 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रीस टोपले ने चार और बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, वनडे क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, South Africa, England, ODI, Cricket