विज्ञापन

GT vs KKR: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, T20 में तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका

Shubman Gill record in T20: शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है, गिल ने केकेआर के खिलाफ मैच में 90 रन की शानदार पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

GT vs KKR: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, T20 में तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट चौंका
Shubman Gill record Vs Virat Kohli record in T20: गिल का ऐतिहासिक कारनामा

Shubman Gill record: IPL 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) ने कमाल का खेल दिखाते हुए केकेआर (Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans) को 39 रन से हरा दिया, इस जीत में गुजरात के शुभमन गिल ने इतिहास रचा और 90 रन बनाकर आउट हुए .गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि टी-20 में गिल को यह 12वीं बार टी-20 मैच का अवार्ड मिला है. ऐसा कर गिल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, शुभमन गिल 25 साल की आयु में सर्वाधिक टी20 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर गिल ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने 25 साल की उम्र तक टी-20 में 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. 

25 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा टी20 मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय (Most T20 Man of the Match Awards by Indians at the Age of 25) 

12* – शुभमन गिल (153 मैच)
11 – विराट कोहली (157 मैच)
10 – सुरेश रैना (129 मैच)
9 – अभिषेक शर्मा (139 मैच)
9 – रोहित शर्मा (149 मैच)
8 – रुतुराज गायकवाड़ (90 मैच)
8 – यशस्वी जायसवाल (112 मैच)
8 – रवींद्र जडेजा (134 मैच)
8 – जसप्रीत बुमराह (149 मैच)

इसके अलावा गिल आईपीएल के इतिहास में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आठवीं बार गिल ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब आईपीएल में गुजरात के लिए जीत लिया है. 

गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे ज़्यादा M.O.M (Most M.O.M for Gujarat Titans:)

8* – शुभमन गिल (53 मैच)
4 – राशिद खान (53 मैच)
3 – मोहित शर्मा (26 मैच)
3 – साई सुदर्शन (33 मैच)
2 – मोहम्मद सिराज (8 मैच)
2 – हार्दिक पांड्या (31 मैच)
2 – मोहम्मद शमी (33 मैच)
2 – डेविड मिलर (41 मैच)

बता दें कि केकेआर के खिलाफ मैच में गिल और सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप की. ऐसा कर दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल और सुदर्शन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दोनों ने अबतक आईपीएल में 6 बार शतकीय साझेदारी निभाने का कमाल किया है 

आईपीएल इतिहास में भारतीय जोड़ियों द्वारा सर्वाधिक शतकीय साझेदारी (Most Century Partnerships by Indian Pairs in IPL history)

6*- गिल और सुदर्शन (26 पारी)
5 - केएल राहुल और मयंक (33 पारी)
5 - गंभीर और उथप्पा (48 पारियां)
3 - गंभीर और धवन (8 पारियां)
3 - विराट कोहली और पडिक्कल (28 पारी)

मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर198 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. गुजरात यह मैच 39 रन से जीतने में सफल हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: