विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2023

'तेरा हीरो इधर है..' Shubman Gill ने Tinder पर फैन गर्ल के प्रपोजल पर किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल

Shubman Gill: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में शतक लगाकर धमाका कर दिया, हर तरफ अब गिल की तारीफ हो रही है, एक ओर जहां गिल को टी-20 के लिए सही बल्लेबाज नहीं माना जा रहा था, वहीं, दूसरी ओर इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया

'तेरा हीरो इधर है..' Shubman Gill ने Tinder पर फैन गर्ल के प्रपोजल पर किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल
IND vs AUS test Series: गिल ने टिंडर पर फैन गर्ल का प्रपोजल किया स्वीकार

Shubman Gill: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में शतक लगाकर धमाका कर दिया, हर तरफ अब गिल की तारीफ हो रही है, एक ओर जहां गिल को टी-20 के लिए सही बल्लेबाज नहीं माना जा रहा था, वहीं, दूसरी ओर इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं, आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया. हर तरफ अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की धूम है. वहीं, डेटिंग ऐप Tinder पर भी अब गिल धमाल मचा रहे हैं. 

दरअसल, जब कीवी टीम के खिलाफ टी-20 मैच में गिल ने 63 गेंद पर 126 रन की तूफानी पारी खेली थी तो उस समय एक फैन गर्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें लड़की पोस्टर हाथ में पकड़ी हुईं थी और उसमें लिखा था., 'Tinder, शुभमन से मैच करा दो...' फैन गर्ल का यह अनोखा प्रपोजल अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं उमेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शुभमन से अपील की और लिखा कि, 'अब तो पूरा नागपुर बोल रहा है. अब तो देख ले..'

वहीं, भारतीय क्रिकेटर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करी है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने भी अपना अकाउंट टिंडर पर बना लिया है. शुभमन ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'देख तो लिया अब तम देखों ठीक से..'

गिल के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, हालांकि गिल ने ये भी खुलासा किया कि 'ये सब बस एक ऐड के लिए हैं जो टिंडर ने मार्केटिंग के तहत करवाया है'.  वैसे, कुछ पल के लिए गेल के टिंडर पर आने की खबर ने फैन्स को दीवाना बना दिया था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com