
- पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल और जैक क्रॉली के विवाद को भारत की लॉर्ड्स टेस्ट हार की मुख्य वजह बताया है.
- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने गिल की तकनीक और कूलनेस पर सवाल उठाते हुए उनकी कप्तानी को चुनौतीपूर्ण बताया है.
- चेतन शर्मा ने शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना कपिल देव और एमएस धोनी से करते हुए उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की है.
लॉर्ड्स पर भारत की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से लेकर चेतन शर्मा, माइकल वॉन और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली तक ने उनकी कप्तानी पर प्रतिक्रिया दी है, जो कुछ इस प्रकार है-
गिल की वजह से इंग्लैंड टीम हो गई प्रेरित- मो. कैफ
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक तरह से हार का ठीकरा कप्तान गिल के सर फोड़ दिया है. उन्होंने शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुए विवाद को इस हार की बड़ी वजह बताया है. उनके मुताबिक गिल के जैक क्रॉली से उलझने और उंगली दिखाने के बाद विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की और उसका नतीजा सबके सामने है. कैफ ने X पर ट्टीट किया है.
'शुभमन गिल की जैक क्रॉली के साथ लड़ाई ने इंग्लैंड में ऊर्जा भर दी. एजबेस्टन के बाद उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन उस घटना ने स्टोक्स को भड़का दिया और उन्होंने प्रेरणादायक गेंदबाजी की. यह बुद्धिमानी है कि आप उसी रवैये पर कायम रहें जो आपके लिए काम करता है. गिल इसे कठिन तरीके से सीखेंगे.'
गिल ना तो कूल ना ही उनमें तकनीक- माइकल वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तो आगे बढ़कर शुभमन गिल पर और भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. लॉर्ड्स पर टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के बड़े अखबार 'द टेलीग्राफ' के अपने कॉलम में लिखा, 'जब तीसरे दिन शाम को मैच रोमांचक होने लगा तो मुझे लगा कि उसी ने इंग्लैंड को बाकी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया. चौथे दिन शाम को जब शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए, तो वह पहले की तरह तकनीकी रूप से मजबूत और शांत नहीं दिखे. लेकिन उनकी टीम ने सोमवार को एक शानदार टेस्ट में कमाल की लड़ाई लड़ी.'
इस जीत के बाद वॉन अपने कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वॉन ने लिखा है, 'बेन स्टोक्स जैसा कप्तान इंग्लैंड के पास पहले कभी नहीं था. वह हार मानते ही नहीं. जब टीम अच्छा नहीं खेल रही होती, तब भी वह मैच अपनी मेहनत गेम से पलट देते हैं.'
नए कैप्टन 'कूल' में धोनी भी, कपिल भी- चेतन शर्मा
लॉर्ड्स टेस्ट में हार से पहले, बर्मिंघम की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा कप्तान गिल की जमकर तारीफ करते दिखे थे. उन्होंने गिल की कप्तानी की तुलना कपिल देव और एमएस धोनी की कप्तानी से की थी. उनके मुताबिक गिल में तकनीक भी है, वो धोनी की तरह कूल भी हैं और उनमें लीडरशिप का माद्दा भी है.
कोई कम्प्लीट कप्तान बनकर नहीं आता- सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसे बड़े परिप्रेक्ष्य में देखने की सलाह देते हुए गिल को थोड़ा वक्त देने की अपील की है. उन्होंने कहा है, 'वो इसे अपने तरीके से हैंडल करेंगे, वो सीख जाएंगे. उन्होंने बर्मिंघम में अच्छा प्रदर्शन किया. वो और अच्छा करेंगे. इसलिए आपको उन्हें वक्त देना चाहिए. वो एक युवा कप्तान हैं.'
विदेश में बेस्ट बैटिंग- गांगुली
गांगुली ने बतौर बैटर गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'बतौर बैटर उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया. विदेश में मेरी देखी गई ये उनकी बेस्ट बैटिंग प्रदर्शन है. पहले हेडिंग्ले में शतक और फिर बर्मिंघम में बैक-टू-बैक शतक. '
यह भी पढ़ें- 'उम्मीद नहीं थी...', इंग्लैंड में कौन मिला ऐसा शख्स जिसे देख गदगद हो गए शुभमन गिल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं