- अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है
- दोनों बल्लेबाजों ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी है
- अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए हैं
Abhishek Sharma, Shubman Gill Create History: पांचवें टी20 में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी. अभिषेक 13 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं गिल ने 16 गेंदों में 6 चौकों के साथ 29 रन अपने नाम किए हैं. दोनों ने मिलकर 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैच को रोकना पड़ा. भले ही बारिश के कारण मैच रोका गया है लेकिन इतने में ही दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

गिल और अभिषेक ने रचा इतिहास
गिल और अभिषेक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए टी20I सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रनों की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दोनों ने मिलकर इस सीरीज में अबतक कुल 188 रन की पार्टनरशिप कर ली है. दोनों ने ऐसा कर डेवाल्ड ब्रेविस, टी स्टब्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विकेट के लिए टी20I सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रनों की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज
188* - शुभमन गिल, अभिषेक, 2025
187 - डेवाल्ड ब्रेविस, टी स्टब्स, 2025
183 - एस धवन, रोहित शर्मा, 2016
बारिश के कारण मैच रद्द
खेल बाधित होने तक भारतीय टीम ने 4.5 ओवरों के खेल तक बगैर कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं. गाबा में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसका भारत की सलामी जोड़ी ने बखूबी जवाब दियाअभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर में तेजी से रन बनाने की अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.
पहले ओवर की समाप्ति तक भारत के खाते में 11 रन थे. पारी के तीसरे ओवर में गिल ने चार चौके लगाकर टीम के स्कोर को और तेज गति दी। दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा उनका बखूबी साथ देते नजर आए. खराब मौसम के चलते खेले रोके जाने तक, अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 23 रन बना चुके थे, जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 29 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद फिर मैच शुरू नहीं हो पाया और आखिर में मैच को रद्द करना पड़ा.
टीम इंडिया सीरीज को 2-1 से जीती
टीम इंडिया सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल हो गई. सीरीज के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हुए थे. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी ने कमाल किया. अभिषेक ने 5 मैच में 163 रन 161 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाकर इतिहास रच दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं