
Shreyas Iyer on His Favourite Batting Position For IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस साल के आईपीएल 2025 में टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब जिताने वाले अय्यर इस बार अपनी नई टीम के साथ तीसरे नंबर पर खुद को साबित करने के इरादे से उतरेंगे. अय्यर फिलहाल भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इस सीजन में शानदार प्रदर्शन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को फिर से पटरी पर ला सकता है. "अगर मुझे टी20 में किसी नंबर पर खुद को रखना है, तो वह नंबर 3 होगा. मैं इस पर पूरी तरह से ध्यान लगा रहा हूं. जब तक कोच मुझे हरी झंडी देते हैं, मैं इसी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं," अय्यर ने पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मीडिया से बातचीत में कहा.
कोच रिकी पोंटिंग को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा
श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुके हैं. अब एक बार फिर दोनों पंजाब किंग्स के लिए साथ आए हैं. "मैंने पोंटिंग सर के साथ तीन साल तक दिल्ली में काम किया है और मुझे पता है कि वह हर खिलाड़ी को कैसे सपोर्ट करते हैं. जब मैंने पहली बार उनके साथ काम किया था, तो उन्होंने मुझे महसूस कराया कि मैं एक बेहतरीन खिलाड़ी हूं और इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता हूं."
"उनके साथ काम करने की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर परिणाम इधर-उधर भी हो जाए, तो उनका आत्मविश्वास नहीं डगमगाता. वह हमेशा जीतने की मानसिकता से खेलते हैं," अय्यर ने कहा.
टीम पर कोई दबाव नहीं
पंजाब किंग्स अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन अय्यर को इस बात का कोई दबाव महसूस नहीं होता. "हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि हम पहले कभी चैंपियन नहीं बने. यह हमारे लिए एक शानदार अवसर है. हम मैदान पर उतरकर आक्रामक और मनोरंजक क्रिकेट खेलेंगे. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं," अय्यर ने कहा.
रिकी पोंटिंग भी श्रेयस के साथ मचाना चाहते धमाल
हेड कोच रिकी पोंटिंग भी अय्यर को एक शानदार कप्तान और लीडर मानते हैं. "श्रेयस के साथ फिर से काम करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित था. दिल्ली में हमारे बीच शानदार तालमेल था. वह आईपीएल चैंपियन कप्तान हैं और ऐसे खिलाड़ियों के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है." पंजाब किंग्स ने इस सीजन से पहले अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जेनसन जैसे बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है. पोंटिंग को भरोसा है कि यह टीम इस बार खिताब के लिए मजबूती से चुनौती पेश करेगी.
घरेलू मैदान पर जीतना जरूरी
पोंटिंग का मानना है कि अगर पंजाब को आईपीएल जीतना है, तो घरेलू मैदान पर जीत हासिल करनी होगी. "अगर आप अपने घरेलू मैदान पर नहीं जीत रहे हैं, तो आप आईपीएल नहीं जीत सकते. यही एक बड़ी चुनौती है और मैं इसे स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं," पोंटिंग ने कहा. आपको बता दें की पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी. अय्यर और उनकी टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं