
श्रेयस अय्यर को भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कैप दी.
नई दिल्ली:
आशीष नेहरा ने जब अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था तब श्रेयस अय्यर केवल चार साल के थे, लेकिन फिरोजशाह कोटला में आज का दिन दोनों के लिए विशेष बन गया. नेहरा जहां अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं, वहीं अय्यर ने इस टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. मुंबई के इस बल्लेबाज को भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कैप दी.
VIDEO: दिल्ली में नेहरा का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच
अय्यर ने मैच की पूर्व संध्या पर उम्मीद जताई थी कि उन्हें तीन मैचों की इस सीरीज में पदार्पण का मौका मिलेगा और वह बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं.
पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे अय्यर भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने वाले 70वें खिलाड़ी बन गए हैं. यह 22 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि अब तब 53 टी-20 मैच खेल चुका है , जिसमें उन्होंने 26.89 की औसत से 1289 रन बनाए हैं. इनमें नौ अर्धशतक शामिल हैं.Proud moment for young Shreyas Iyer as he receives his T20I cap from @RaviShastriOfc #TeamIndia #INDvNZ pic.twitter.com/6Men3m6ciz
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
VIDEO: दिल्ली में नेहरा का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच
अय्यर ने मैच की पूर्व संध्या पर उम्मीद जताई थी कि उन्हें तीन मैचों की इस सीरीज में पदार्पण का मौका मिलेगा और वह बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं