
Shoaib Malik Quits As PCB Mentor Citing Other Commitments: पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक शोएब मलिक ने अपनी अन्य प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए पीसीबी की तरफ से नियुक्त पांच मेंटरों में से एक के रूप में अपना पद छोड़ दिया है. मलिक का कहना है कि उन्होंने दो सप्ताह पहले ही पीसीबी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अब वह अपने शेष अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा करेंगे, लेकिन अगले सत्र के लिए टीम के मेंटर नहीं होंगे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि शोएब मलिक ने घरेलू प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए मेंटर पद से इस्तीफा दिया है. मलिक के जाने के बाद पीसीबी की तरफ से गठित किए गए पांच मेंटरों के ग्रुप में से अब केवल चार ही शेष रह गए हैं. ये चारो सदस्य कोई और नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज कप्तान मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद और वकार यूनिस हैं.
50 लाख की थी सैलेरी
पीसीबी की तरफ से इन पांचों खिलाड़ियों को मेंटर के रूप में तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इस दौरान समझौते के तहत इनकी सैलरी 50 लाख पाकिस्तानी रुपये तय की गई थी. मगर अब जब मलिक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें इस सैलेरी से भी वंचित होना पड़ेगा.
टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं मलिक
आपको बता दें कि शोएब मलिक टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. मगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी सक्रीय हैं. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें लंबे समय से पाकिस्तान की टीम में मौका नहीं मिला है. मौजूदा समय में उन्हें अक्सर कमेंट्री करते हुए और पीएसएल में शिरकत करते हुए पाया जाता है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: बल्लेबाज की जगह गेंदबाज, दिल्ली कैपिटल्स का ये कैसा प्लान? धोनी का धुरंधर टीम में आया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं