विज्ञापन

'मेरी ख्वाहिश थी कि...', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर शोएब अख्तर ने ऐसे रिएक्ट कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Shoaib Akhtar on Virat Kohli Test retirement: कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिसके साथ ही उनके शानदार लाल गेंद करियर का अंत हो गया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और इससमें 30 शतक शामिल हैं.

'मेरी ख्वाहिश थी कि...', विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर शोएब अख्तर ने ऐसे रिएक्ट कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Shoaib Akhtar big Statement on Virat Kohli Test retirement

Shoaib Akhtar react on Virat Kohli Test retirement : विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. कोहली अपने टेस्ट करियर में 10000 रन भी नहीं पूरे कर पाए. बता दें कि कोहली के रिटारमेंट को लेकर शोएब अख्तर ने भी रिएक्ट किया है. अख्तर ने कोहली (Shoaib Akhtar on Kohli) को लेकर हालांकि ज्यादा तो कुछ नहीं कहा लेकिन इतना जरूर माना कि उनका समय अभी रिटारमेंट का नहीं आया था. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर कहा, "विराट कोहली रिटायर हुआ दुख हुआ यार मेरी ख्वाहिश थी कि उसे 10 हजार रन बनाने चाहिए थे. वह महान बल्लेबाज थे. मुझे बहुत दुख हुआ कि कोहली अब टेस्ट नहीं खेलेंगे. " (Virat Kohli announces retirement from Test cricket)

बता दें कि कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले और कुल 9230 रन बनाने में सफल रहे, विराट ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाने का कमाल किया. टेस्ट में कोहली ने 46.85 की औसत के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की. कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केवल एक ही शतक लगाया था. 

रवि शास्त्री भी हैं हैरान 

शास्त्री ने खुलासा किया कि कोहली द्वारा संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से कुछ समय पहले उन्होंने उनसे बात की थी. शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) रिव्यू से कहा, ‘‘मैंने उनसे इस बारे में बात की थी. मुझे लगता है कि उनके संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले उनका दिमाग बहुत स्पष्ट था. उन्हें कोई पछतावा नहीं है.''

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने मुझे चौंका दिया क्योंकि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम दो-तीन साल बाकी हैं. लेकिन फिर जब आप मानसिक रूप से थके हुए होते हैं तो यही आपके शरीर को बताता है. आप शारीरिक रूप से इस क्षेत्र में सबसे फिट व्यक्ति हो सकते हैं. ''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com