विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2023

ऐश्वर्या राय को लेकर बयान देने पर शोएब अख्तर भड़के, ऐसा कहकर अब्दुल रज्जाक की लगा दी क्लास

Shoaib Akhtar on Abdul Razzaq:  अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर एक बयान दिया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस का उदाहरण देने के लए एश्वर्या राय का नाम ले लिया था,

ऐश्वर्या राय को लेकर बयान देने पर शोएब अख्तर भड़के, ऐसा कहकर अब्दुल रज्जाक की लगा दी क्लास
अब्दुल रज्जाक पर भड़के शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar on Abdul Razzaq: अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर एक बयान दिया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस का उदाहरण देने के लए एश्वर्या राय का नाम ले लिया था, जिसके बाद फैन्स और पूर्व दिग्गजों ने रज्जाक की खूब आलोचना की थी. वहीं, रज्जाक ने बाद में इसके लिए माफी भी मांग ली थी. बता दें कि रज्जाक के बयान को देखकर पाकिस्तानी  पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भड़क गए हैं. अख्तर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "रज्जाक ने जो बयान दिया है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, किसी भी महिला के बारे में इस तरह से नहीं बोलना चाहिए. जो लोग उनके बगल में बैठे थे, उन्हें ताली बजाने और हंसने की बजाय इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए था".

इसके अलावा अख्तर ने शाहिद अफरीदी को लेकर भी ट्वीट किया और लिखा है कि मैंने शाहिद से भी इस बारे में बात की है. अपने पोस्ट में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने लिखा, "मैंने अभी अफरीदी से बात की थी, उन्होंने फोन किया और कहा कि उन्हें वास्तव में समझ नहीं आया कि क्या कहा गया गया था, मुझे पता होता तो मैं  वहीं इसकी निंदा करता. उन्होंने  मुझसे फोन पर भी स्पष्ट शब्दों में इसकी निंदा की है."

आखिर रज्जाक ने क्या कहा था.  

रज्जाक ने पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistani Cricket) की आलोचना करते हुए फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लेकर उदाहरण पेश किया था. रज्जाक ने कहा था. जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो मेरे कप्तान यूनुस खान थे. उनकी कप्तानी में उनकी नीयत बड़ी अच्छी थी, वो अपने खिलाड़ियों से अच्छा परफॉर्मेंस निकलवाते थे. वो अपने खिलाड़ियों सो अच्छा परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए प्रेरित करते थे. लेकिन आज के समय में हमारी नीयत है ही नहीं कि प्लेयर्स को अच्छे से पॉलिश कर सके. अगर आप चाहोगे कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से एक नेक और अच्छा बच्चा पैदा हो तो ये कभी नहीं हो सकता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com