Shoaib Akhtar on Abdul Razzaq: अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर एक बयान दिया था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल, रज्जाक ने पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस का उदाहरण देने के लए एश्वर्या राय का नाम ले लिया था, जिसके बाद फैन्स और पूर्व दिग्गजों ने रज्जाक की खूब आलोचना की थी. वहीं, रज्जाक ने बाद में इसके लिए माफी भी मांग ली थी. बता दें कि रज्जाक के बयान को देखकर पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भड़क गए हैं. अख्तर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "रज्जाक ने जो बयान दिया है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, किसी भी महिला के बारे में इस तरह से नहीं बोलना चाहिए. जो लोग उनके बगल में बैठे थे, उन्हें ताली बजाने और हंसने की बजाय इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए था".
I highly condemn the inappropriate joke/comparison made by Razzaq.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2023
No woman should be disrespected like this.
People seated beside him should have raised their voice right away rather than laughing & clapping.
इसके अलावा अख्तर ने शाहिद अफरीदी को लेकर भी ट्वीट किया और लिखा है कि मैंने शाहिद से भी इस बारे में बात की है. अपने पोस्ट में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने लिखा, "मैंने अभी अफरीदी से बात की थी, उन्होंने फोन किया और कहा कि उन्हें वास्तव में समझ नहीं आया कि क्या कहा गया गया था, मुझे पता होता तो मैं वहीं इसकी निंदा करता. उन्होंने मुझसे फोन पर भी स्पष्ट शब्दों में इसकी निंदा की है."
I just had a word with @SAfridiOfficial. He called & said that he genuinely did not understand what was said otherwise he would have condemned it there & then.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2023
He has condemned it on TV as well and in clear words with me on the phone.
आखिर रज्जाक ने क्या कहा था.
रज्जाक ने पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistani Cricket) की आलोचना करते हुए फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लेकर उदाहरण पेश किया था. रज्जाक ने कहा था. जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो मेरे कप्तान यूनुस खान थे. उनकी कप्तानी में उनकी नीयत बड़ी अच्छी थी, वो अपने खिलाड़ियों से अच्छा परफॉर्मेंस निकलवाते थे. वो अपने खिलाड़ियों सो अच्छा परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए प्रेरित करते थे. लेकिन आज के समय में हमारी नीयत है ही नहीं कि प्लेयर्स को अच्छे से पॉलिश कर सके. अगर आप चाहोगे कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से एक नेक और अच्छा बच्चा पैदा हो तो ये कभी नहीं हो सकता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं