Waqar Younis: वर्ल्ड कप (World cup 2023) में भारतीय गेंदबाजों को अलावा दूसरे तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को ज्यादा नहीं मिला, जिसको लेकर कई पूर्व दिग्गज हैरान थे. वहीं, वकार यूनिस ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है जो फैन्स के बीच चर्चा बटोर रही है.. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने आईसीसी को सलाह दी है और साथ ही रिवर्स स्विंग को बचाने की बात की है. वकार के पोस्ट पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने भी रिएक्ट किया है. दरअसल, वकार ने पोस्ट में लिखा है, "ODI क्रिकेट बैटर्स के मुफीद है. ICC से अपील करता हूं कि पारी की शुरुआत 2 नई गेंदों से कराए. 30 ओवर के बाद एक गेंद को हटा लें. दूसरी गेंद से खेल को जारी रखें. आखिरी में वह गेंद 35 ओवर ही पुरानी होगी और हमें पारी के आखिरी में कुछ रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) देखने को मिलेगी. प्लीज, रिवर्स स्विंग की कला को बचा लिजिए.' वकार के इस सुझाव पर सनथ ने भी रिप्लाई किया और अपनी हामी भरी है.
I agree with @waqyounis99 some changes have to be made. If @sachin_rt had the privilege to bat with two balls and under the current power play rules in our era, his runs and centuries would have doubled https://t.co/oIERJiH4d7
— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) November 14, 2023
सनथ जयसूर्या ने लिखा, ""वकार से मैं सहमत हूं, सहमत हूं, कुछ बदलाव करने होंगे. अगर सचिन को दो गेंदों पर बल्लेबाजी करने का सौभाग्य मिला होता और हमारे समय में मौजूदा पावर प्ले नियम होते तो, उनके रन और शतक दोगुने हो होते."
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal: Rohit Sharma एक साथ छोड़ सकते हैं चार कप्तानों को पीछे, क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड भी निशाने पर
बता दें कि तेज गेंदबाजों के लिए रिवर्स स्विंग अचूक हथियार रहा है. अपने जमाने में वकार और वसीम अकरम अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया करते थे. लेकिन अब वर्तमान क्रिकेट में रिवर्स स्विंग की कमी देखने को मिली थी. यही कारण हा कि वकार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर नियमों में बदलाव करने का सुझाव दिया है.
Waqar Younis अपने करियर में 87 टेस्ट खेले हैं जिसमें 373 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. वहीं, वनडे में उनके नाम 416 विकेट दर्ज है. एक समय पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरन और वकार की तूती बोलती थी. किसी भी बल्लेबाज के लिए इन दोनों गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं