UP Board 10th 12th Result 2025 Declared LIVE: यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषध (UPMSP) ने दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी 10वीं बोर्ड में जालौन जिला के यशप्रताप सिंह ने 97.83% हासिल किए हैं. जबकि, 12वीं में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20% हासिल किए हैं. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results से भी अपने नतीजे देख सकते हैं. बता दें कि दोनों कक्षाओं के लगभग 54 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं और 12वीं दोनों में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में किया गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2025 तक चली थी. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी.
#upboardpryj #boardexams2025 pic.twitter.com/2MqLbIIrUU
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 24, 2025
अपना 10वीं, 12वीं का परिणाम यहां से पता लगाएं
यूपी माध्यमिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए रिजल्ट चेक करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं. यहां से आसानी से रिजल्ट पता लगा सकते हैं.
Uttar Pradesh Board Class 10 Exam Results 2025
Uttar Pradesh Board Class 12 Exam Results 2025
UPMSP UP Board Class 10, 12 Result 2025 LIVE Updates:
UP Board Result 2025 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025
यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का प्रतिफल है। जीवन की हर परीक्षा में आपके परिश्रम को प्रतिष्ठा मिले, सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही…
UP 10th, 12th Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड के पिछले पांच साल के 10वीं और 12वीं के परिणाम
Etawah 12th Board Topper 2025: टॉप 10 में इटावा के 6 विद्यार्थी शामिल
यूपी 12वीं बोर्ड में इटावा जिले के 6 छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. इसमें,
Mohini - 96.40% (482/500)
Sneha Mishra - 95.80% (479/500)
Deepika - 95.60% (478/500)
Pallavi Yadav - 95.20% (476/500)
Muskan - 95.00% (475/500)
Shagun Yadav - 95.00% (475/500)
Prayagraj 12th Board Topper 2025: यूपी बोर्ड 12वीं के टॉप 10 में चार छात्र प्रयागराज से
यूपी 12वीं बोर्ड में प्रयागराज से कुल चार छात्रों ने रैंक हासिल किया है. इसमें,
पहले स्थान पर Mahak Jaiswal - 97.20% (486/500)
दूसरे स्थान पर Shivani Singh - 96.80% (484/500)
Shipra - 96.20% (481/500)
Shivani Yadav - 95.20% (476/500)
UP 12th Board Result 2025 Live: यूपी 12वीं बोर्ड टॉप 10 में 30 विद्यार्थी शामिल
उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड के परिणाम सामने आ चुके हैं. इसमें प्रदेश में टॉप 10 रैंक में कुल 30 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है.
पहले स्थान पर प्रयागराज की महक जैसवाल 97.20% के साथ अव्वल आई हैं.
दूसरे स्थान पर - चार विद्यार्थी
तीसरे स्थान पर - एक विद्यार्थी
चौथे स्थान पर - एक विद्यार्थी
पांचवें स्थान पर - तीन विद्यार्थी
छठे स्थान पर - चार विद्यार्थी
सातवें स्थान पर - तीन विद्यार्थी
आठवें स्थान पर - दो विद्यार्थी
नौवें स्थान पर - चार विद्यार्थी
दसवें स्थान पर - सात विद्यार्थी
Barabanki 10th Board Topper 2025: टॉप 10 में बाराबंकी के 8 विद्यार्थी
यूपी 10वीं बोर्ड में बाराबंकी जिले के 8 छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. इसमें,
दूसरे स्थान पर Abhishek Kumar Yadav - 97.67% (586/600)
Asna Fatima Zaidi - 97.33% (584/600)
Gadeer Fatima - 97.00% (582/600)
Sarika Pandey - 97.00% (582/600)
Shubhi Verma - 96.83% (581/600)
Vartika Verma - 96.50% (579/600)
Kalash Verma - 96.33% (578/600)
Sagufi Malik - 96.33% (578/600)
Etawah 10th Board Topper 2025: टॉप 10 में इटावा के चार विद्यार्थी शामिल
यूपी 10वीं बोर्ड में इटावा जिले के चार छात्रों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. इसमें,
दूसरी स्थान पर Anshi - 97.67% (586/600)
Anshi Kashyap - 97.33% (584/600)
Arohi Yadav - 96.67% (580/600)
Muskan - 96.67% (580/600)
UP Board Result 2025 LIVE: यूपी 10वीं बोर्ड टॉप 10 में 55 विद्यार्थी
उत्तर प्रदेश की 10वीं बोर्ड की परीक्षा सामने आ चुकी है. इसमें प्रदेश में टॉप 10 रैंक में कुल 55 विद्यार्थी शामिल हैं. पहले स्थान पर केवल एक विद्यार्थी, जालौन के यशप्रताप सिंह हैं.
दूसरे स्थान पर-दो विद्यार्थी
तीसरे स्थान पर - तीन विद्यार्थी
चौथे स्थान पर - 6 विद्यार्थी
पांचवें स्थान पर - एक विद्यार्थी
छठे स्थान पर - सात विद्यार्थी
सातवें स्थान पर - सात विद्यार्थी
आठवें स्थान पर - 11 विद्यार्थी
नौवें स्थान पर - 6 विद्यार्थी
दसवें स्थान पर - 11 विद्यार्थी
UP Board 10th Topper 2025: यूपी 10वीं बोर्ड के टॉप 15 में सीतापुर के तीन छात्र
यूपी 10वीं बोर्ड में सीतापुर जिले के कुल 7 छात्रों ने रैंक हासिल किया है.
Arpit Verma - 97.50
Anchal Verma - 97.33
Ayushi Yadav - 97.00
Gunjan Singh - 96.83
Shruti Mishra - 96.83
Siddhee Singh - 96.83
Shivam Yadav - 96.83
UP Board 10th, 12th Passing Percentage 2025: आगरा, गाजियाबाद और बरेली सबसे आगे
UP Board 10th Result 2025 LIVE: यूपी 10वीं परीक्षा 2025 परिणाम का विश्लेषण
- हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 है
- सम्मिलित परीक्षार्थियों में 1327024 बालक तथा 1218791 बालिकायें हैं
- कुल उतीर्ण परीकषारथियों में 4149984 बालक तथा 1144138 बालिकायें हैं
- बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.66 तथा बालिकाओं का उत्ती्ण प्रतिशत 93.87 है
- हाईस्कूल की उत्तर पुरितकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया
UP Board Result LIVE 2025: 10वीं से कम रहा 12वीं का पासिंग परसेंटेज
यूपी शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने बताया कि हाई स्कूल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11% रहा है और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा है.
UPMSP Result LIVE: 10वीं में जालौन के यशप्रताप सिंह अव्वल
यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में जालौन के यशप्रताप सिंह 97.83% के साथ प्रथम स्थान पर
दूसरे स्थान पर (97.67%) आंशी - इंटावा
अभिषेक कुमार यादव - बाराबंकी
तीसरे स्थान पर (97.50%) रितु गर्ग - मुरादाबाद
अर्पित वर्मा - सीतापुर
सिमरन गुप्ता - जालौन
UPMSP Result LIVE: साल 2025 यूपी 12वीं बोर्ड टॉपर महक जयसवाल - 97.20%
यूपी 12वीं टॉपर- महक जयसवाल - 97.20% - प्रयागराज
दूसरे स्थान पर (96.80%) साक्षी - अमरोहा
आदर्श यादव - सुल्तानपुर
अनुश्का सिंह - कौसांबी
शिवानी सिंह - प्रयागराज
तीसरे स्थान पर - इंटावा की मोहनी
UPMSP 10th Topper: यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर
10वीं टॉपर- यशप्रताप सिंह - 97.83%
UP Board Result 2025 LIVE Link: यहां जारी हो रहा है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड का परिणाम लाइव
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम लाइव यहां जारी हो रहे हैं. लाइव घोषणा के बाद आप इसे आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
🕒 कुछ ही क्षणों में...
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
वर्ष 2025 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम
औपचारिक रूप से घोषित होने जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर की लाइव स्ट्रीमिंग यहाँ देखें:https://t.co/qmWWq8zc08
लाखों छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक पल की प्रतीक्षा में हैं।
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: एक नजर में जानें यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जरूरी आंकड़े
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025—एक विशाल आयोजन
हाई स्कूल: 25,45,815 छात्र-छात्राएं
इंटरमीडिएट: 25,98,560 छात्र-छात्राएं
कुल: 51,44,375 परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र: 8,140
13 दिनों में परीक्षा पूरी और 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा कर रिजल्ट जारी
Agra 10th, 12th Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में आगरा से कुल 1,24,106 छात्र-छात्राएं शामिल
आगरा से 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में कुल 1,24,106 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 10वीं में 35,518 छात्र और 29,191 छात्राएं शामिल थीं, जबकि 12वीं में 35,240 छात्र और 24,157 छात्राएं शामिल थीं.
UP Board 2025 Result LIVE: अपना यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए इसे स्कैन करें
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम के लिए आप इन क्यूआर कोड को स्कैन भी कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा घोषित
— NDTV India (@ndtvindia) April 25, 2025
यहां देखिए लाइव रिजल्ट : https://t.co/iaL9sgeA9G
लाइव अपडेट्स : https://t.co/dkPowfdWSl#UPBoard | #ExamResult pic.twitter.com/UcN92fs8e6
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: 'शिक्षा के क्षेत्र में यूपी की नेतृत्व क्षमता सबसे मजबूत', 10वीं, 12वीं बोर्ड परिणाम पर माध्यमिक परिषद ने किया ट्वीट
यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणाम के लिए सभी की नजरें आधिकारिक साइट पर टिकी हुई है. परिणाम घोषणा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी ने ट्वीट किया, 'शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की नेतृत्व क्षमता बहुत मजबूत है.'
⏱️ गति, पारदर्शिता और समर्पण
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी में हैं,
UPMSP ने 13 दिन में परीक्षा और
सिर्फ 15 दिन में मूल्यांकन पूरा कर
आज कर रहा है परिणाम घोषित!
यह है शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की नेतृत्व क्षमता।#UPBoardResults2025 #EducationLeadership
UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 12:30 बजे होगा घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा संचालित 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम कुछ ही समय में घोषित होने वाले हैं. 12:30 बजे रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
UP Board Result LIVE: कानपुर के परीक्षार्थियों की संख्या 93 हजार से अधिक
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कानपुर जिले से 93 हजार से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. आंकड़ों की मानें, तो बोर्ड परीक्षाओं में कुल 93,935 परीक्षार्थी शामिल थे. इसमें 50,271 10वीं के और 43,717 12वीं के विद्यार्थी शामिल थे.
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: अपना 10वीं, 12वीं का परिणाम यहां से पता लगाएं
यूपी माध्यमिक 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए रिजल्ट चेक करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं. यहां से आसानी से रिजल्ट पता लगा सकते हैं.
Uttar Pradesh Board Class 10 Exam Results 2025
UP Board Result 2025 LIVE: '54 लाख छात्रों की परीक्षा मात्र 17 दिन में कराई'
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 10वीं और 12वीं के कुल 54 लाख छात्रों की परीक्षा मात्र 17 दिन में पूरी कराई गई है.
🇮🇳 शिक्षा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे!
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी कर रहे हैं,
UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा सिर्फ 17 दिनों में करवाई
और 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा कर आज परिणाम घोषित कर रहा है।
यह गति, पारदर्शिता और समर्पण का प्रमाण है।
UP Board 10th 12th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड ने शेयर किया 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए लाइव लिंक
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम अब से कुछ ही देर में घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लाइव लिंक शेयर किया है.
हर उत्तर पुस्तिका में छुपे थे सपने।
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
हर छात्र की मेहनत आज रंग लाने वाली है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कुछ ही पलों में होगा घोषित।
आइए साथ मिलकर बनाएं इस क्षण को यादगार।
दोपहर 12:30 बजे से देखिए लाइव:https://t.co/qmWWq8zc08#UPBoard2025 #ResultDay
UP Board Result LIVE: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 12:30 बजे जारी करेगी. इसको लेकर परिषद ने ट्वीट किया है.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/4d24maukjT
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
UP Board Result 2025 10th 12th LIVE: 261 केंद्रों पर हुआ है उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 10वीं और 12वीं
यूपी बोर्ड की पीरक्षाओं के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन बहुत कड़ाई से किया गया है. बोर्ड ने इसके लिए 261 केंद्रों को आरक्षित किया था. इस साल फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थीं और 12 मार्च को खत्म हुई थीं.
UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड के पुराने आंकड़े
उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड के पिछले कुछ सालों के रिजल्ट पर नजर डालें, तो साल 2024 में पास प्रतिशत 89.55% था. उससे पहले 2023 में ये आंकड़ा 89.79% था. इस साल 2025 में ये प्रतिशत बढ़ सकती है.
UPMSP UP Board Result LIVE 2025: कौन जारी करेगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव भगवती सिंह और डायरेक्टर महेंद्र देव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. जारी होने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in पर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
UPMSP Result 2025: 97.20% अंकों के साथ 2025 यूपी 12वीं बोर्ड के टॉपर बने महक जयसवाल
यूपी 12वीं बोर्ड 2025 परिणाम में प्रयागराज के महक जयसवाल 97.20% अंक के साथ टॉपर बन गए हैं. दूसरे स्थान पर (96.80%) साक्षी - अमरोहा
आदर्श यादव - सुल्तानपुर
अनुश्का सिंह - कौसांबी
शिवानी सिंह - प्रयागराज
तीसरे स्थान पर - इंटावा की मोहनी
UP Board Result 2025 Live: पिछले साल 12वीं में 20 लाख से ज्यादा हुए थे पास
साल 2024 में यूपी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 25,78,008 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 24,52,830 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से भी 20,26,067 छात्र पास हुए थे. इस तरह पिछले साल का पास प्रतिशत 82.60 रहा था.
UP Board 10th 12th Result LIVE: साल 2024 में 591 अंक के साथ मिली थी यूपी को अपनी 10वीं टॉपर
यूपी 10वीं बोर्ड 2024 में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने 591 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था. बल्कि, टॉप 5 में लड़कियों ने ही बाजी मारी थी.
UP Board 10th 12th Result 2025 Live: बनारस में लगभग एक लाख विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में वाराणसी के कुल 94,965 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है. सभी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
UPMSP Result LIVE: थ्री लेयर मॉनिटरिंग के साथ हुई परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा भारत की सबसे बड़ी स्टेट बोर्ड परीक्षा है. इस साल सुरक्षा और नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं थ्री लेयर मॉनिटरिंग के तहत आयोजित की गईं थी. परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया.
UP Board Results LIVE: इस समय जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए रिजल्ट शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. इसके लिए आप डिजी लॉकर से या आधिकारिक वेबसाइट https://ndtv.in/education/results से डाउनलोड कर सकते हैं.
UP Board Result 2025 LIVE: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
- इसके बाद, जिस क्लास के स्टूडेंट है, उसे क्लास के रिजल्ट लिंक-यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- स्टूडेंट यहां अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें
- सबमिट करते ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- अब रिजल्ट का प्रिंट निकालें और इसे सहेजें