Pahalgam Terrorist Attack Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पड़ोसी देश पर कई प्रहार किए हैं. जिसमें सिंधु नदी समझौता स्थगित करना भी शामिल है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह अपने आवास पर एक बैठक (Amt Shah Meeting) करने जा रहे हैं. इस बैठक में जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई सीनियर केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है. वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज श्रीनगर पहुंच गए हैं. वह 15 कोर में सुरक्षा बैठक की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वह आतंकी हमले वाली जगह पर भी जाएंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जम्मू-कश्मीर जाएंगे. शुक्रवार को और क्या कुछ बड़ा होने वाला है, हर एक अपडेट जानिए.
लाशें पड़ी थीं, आतंकवादी एक-दूसरे के फोटो खींच रहे थे... चश्मदीद ने क्या बताया
सरकार ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की
LIVE UPDATE...
Pahalgam Terrorist Attack Live: थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचेंगे राहुल गांधी, अस्पताल में घायलों से मिलेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह 11 बजे के करीब श्रीनगर पहुंचेंगे और सेना के अस्पताल में घायलों से मिलेंगे. करीब 12-30 बजे एक वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
पाकिस्तान को कैसे सिखाएं सबक, कपिल सिब्बल का PM मोदी को सुझाव
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को सुझाव देते हुए कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ व्यापार करने वाले सभी बड़े देशों को बताना चाहिए कि अगर वे पाकिस्तान के साथ व्यापार करते हैं तो वे हमारे मार्केट में नहीं आ सकते. आप भी उसी तरह से व्यापार को बंद करिए जैसे अमेरिका बाकी देशों के साथ करता है. देश आपके साथ खड़ा रहेगा. हमें हर कूटनीतिक पहल में इस बात को रखना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाना चाहिए. सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए और हमें देखना चाहिए कि चीन इसका समर्थन करता है या इसके खिलाफ जाता है. हमें ये कूटनीतिक पहल करनी होगी.
#WATCH दिल्ली | वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा, "हमें पाकिस्तान के साथ व्यापार करने वाले सभी बड़े देशों को बताना चाहिए कि अगर वे पाकिस्तान के साथ व्यापार करते हैं तो वे हमारे मार्केट में नहीं आ सकते। जब तक आप इस व्यापार को बंद नहीं करते, जो अमेरिका बाकि देशों के साथ करता है आप भी… https://t.co/YVLbHulH8Y pic.twitter.com/TxGkNde6dD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
Pahalgam Terrorist Attack Live: श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ, टॉप कमांडरों संग करेंगे बैठक
सुरक्षा बैठक की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर पहुंच गए हैं. वहां पर वह टॉप कमांडरों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह अवन्तिपोरा भी जाएंगे. वह पहलगाम में आतंकी हमले वाली जगह बैसरन घाटी भी जा सकते है.
आतंकियों के मॉड्यूल पर NDTV के पास Exclusive जानकारी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं. NDTV के पास इसे लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है. NDTV को पता चला है कि आतंकियों का ये मॉड्यूल काफी समय से घाटी में एक्टिव है और इससे पहले भी कई हमले कर चुका है. सोनमर्ग , बूटा पथरी ,गांदरबल जैसे कई इलाकों में किए आतंकी हमलों में भी इसी मॉड्यूल का हाथ होने की बात सामने आई है.
Pahalgam Terrorist Attack Live: पहलगाम का मुख्य बाजार दूसरे दिन भी रहा बंद
22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद पहलगाम का मुख्य बाजार लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे.
VIDEO | Anantnag: Main market in Pahalgam remains closed for second consecutive day in the aftermath of the April 22 terror attack that claimed the lives of 26 people, mostly tourists.#Pahalgamterrorattack #Pahalgam
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/CvJWMPmf0g
Pahalgam Terrorist Attack Live: व्यापारियों का आज दिल्ली बंद, 900 से ज्यादा बाज़ार नहीं खुलेंगे
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आज दिल्ली के सभी 900 से अधिक बाज़ार बंद रहेंगे. कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAI समेत कई व्यापारी संगठनों ने दिल्ली बंद का ऐलान किया है. इस दौरान 8 लाख से अधिक दुकानों पर कोई कारोबार नहीं होगा. दिल्ली में आज क़रीब 1500 करोड़ रुपए का व्यापार बंद रहेगा. इस दौरान चांदनी चौक में सुबह 11 बजे से लालकिले तक सहानुभूति मार्च निकाला जाएगा. इसकी अगुवाई सांसद प्रवीण खंडेलवाल करेंगे.
Pahalgam Terrorist Attack Live: पाक ने LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया जवाब
पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार रात एलओसी पर स्मॉल आर्म्स से फायरिंग की गई. लेकिन भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया.जम्मू से लेकर कश्मीर में कई जगहों पर फायरिंग की गई. हालांकि इससे किसी भी नुकसान की खबर नहीं है. इस बीच सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी आज श्रीनगर दौरे पर सुरक्षा हालात की समीक्षा करने जा रहे हैं.
Pahalgam Terrorist Attack Live: पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई जवानों की तैनाती-सूत्र
पाकिस्तान ने राजस्थान बॉर्डर के ठीक सामने इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपने जवानों की तैनाती बढ़ा दी है. ये इलाक़ा बहावलपुर का है जहां पर जैश ए मोहम्मद का मेन हेडक्वार्टर है. ये जानकारी खुफिया एजेंसी के सूत्रों के हवाले से सामने आई है. पाकिस्तानी आर्मी ने 31वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को जैश के मदरसे की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. यहां पर एयर डिफेंस और रडार एक्टिव रखने की सलाह पाकिस्तानी आर्मी चीफ़ असीम मुनीर ने दी है.
Pahalgam Terrorist Attack Live: UP से1500 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाक नागरिकों के वीजा रद्द किए जाने के आदेश के बाद यूपी में भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि अलग-अलग वीजा पर यूपी आए पाकिस्तानी नागरिकों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. बरेली में 35, वाराणसी में 10, रामपुर में 30 और बुलंदशहर में 18 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की बात सामने आई है.
Pahalgam Terrorist Attack Live: आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे राहुल गांधी, हमला पीड़ितों से मिलेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे. अनंतनाग अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जानेंगे.
Pahalgam Terrorist Attack Live: सर्वदलीय बैठक में पीएम की गैरमौजूदगी पर सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की अहम बैठकों में प्रधानमंत्री की उपस्थिति अनिवार्य होती है, क्योंकि अंतिम निर्णय वही लेते हैं.
Pahalgam Terrorist Attack Live: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक
गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. इसका मकसद पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करना था. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.साथ ही सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए. लेकिन पीएम मोदी बैठक में मौजूद नहीं थे.
Pahalgam Terrorist Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे.
Pahalgam Terrorist Attack Live: पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे.
Pahalgam Terrorist Attack Live: रक्षा मंत्री ने ली पहलगाम की स्थिति की जानकारी
रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर अहम बैठक भी हुई. इस बातचीत में रक्षा मंत्री ने पहलगाम की स्थिति और उसके बाद के हालातों की जानकारी ली. वहीं, सेना और सुरक्षाबलों ने पहलगाम में संदिग्ध स्थानों की घेराबंदी कर रखी है. सेना और अन्य सुरक्षा बल हेलिकॉप्टर के जरिए भी संदिग्ध इलाके की निगरानी कर रहे हैं.
Pahalgam Terrorist Attack Live: आतंकियों के खिलाफ सेना का सघन अभियान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है. हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल द्विवेदी से पूरी स्थिति पर बात की.
पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती करने, 1960 की सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए.
सेना प्रमुख का आज श्रीनगर जाएंगे, करेंगे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे.सैन्य सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष सैन्य कमांडर सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जनरल द्विवेदी को जानकारी देंगे.
क्या है सिंधु नदी समझौता?
सिंधु नदी समझौते के तहत भारत को तीन पूर्वी नदियों सतलुज, रावी और व्यास के पानी का पूरा अधिकार दिया गया था जबकि पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम और चिनाब का अधिकार दिया गया था. क्योंकि ये तीन नदियां भी भारत से होकर बहती हैं तो भारत कुछ शर्तों के साथ इनके पानी का इस्तेमाल पीने और सिंचाई के कामों में कर सकता है इसके अलावा रन ऑफ द रिवर बांध इन पर बना सकता है. सिंधु नदी समझौते के तहत पाकिस्तान को जिन तीन नदियों का पानी दिया गया उनका सालाना 135 (MAF)मिलियन एकड़ फीट पानी उसे मिलता है.
पाकिस्तान को दी गई सिंधु जल संधि निलंबित करने की सूचना
भारत सरकार ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दी है. सरकार का यह फैसला पाकिस्तान द्वारा संधि की शर्तों का उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण लिया गया है.
अमित शाह के आवास पर आज अहम बैठक
सिंधु जल संधि पर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है.