विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

शाहरूख खान से मिले इस खास उपहार को शोएब अख्तर ने दिया दान, लोग बोले- दिल जीत लिया..

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कोरोना (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी सबसे खास चीज को डोनेट कर दिया है

शाहरूख खान से मिले इस खास उपहार को शोएब अख्तर ने दिया दान, लोग बोले- दिल जीत लिया..
शोएब अख्तर ने दान में दिया खास तोहफा
  • अख्तर ने शाहरूख खान से मिले उपहार को दान में दे दिया
  • साल 2008 में शोएब अख्तर केकेआर की टीम का हिस्सा थे
  • शाहरूख ने ऑटोग्रॉफ साइन कर अख्तर को दी थी KKR की हेलमेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कोरोना (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी सबसे खास चीज को डोनेट कर दिया है. अख्तर ने आईपीएल में साल 2008 में शाहरूख खान (ShahRukh Khan) के द्वारा साइन किए गए केकेआर के हेलमेट को दान दे दिया है. पाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी एसम-उल कुरैशी ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है. एसम-उल कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा है कि अख्तर भाई, आपने यह खास हेलमेट दान में दिया है उसके लिए बेहद ही धन्यवाद, बता दें कि साल 2008 में अख्तर केकेआर की टीम के सदस्य थे. किंग खान शाहरूख खान ने अख्तर को यह हेलमेट साइऩ करके दिया था जब वो मैन ऑफ द मैच बने थे. अख्तर ने इस हेलमेट को 12 साल तक संभाल कर रखा था. गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कबर बरप रहा है. ऐसे में सभी क्रिकेटर अपनी ओर से मदद को आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में अब अख्तर ने अपनी इस यादगार चीज को डोनेट का फैसला कर हर किसी का दिल जीत लिया है. फैन्स भी उन्हें कमेंट करके इस काम की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि साल 2008 में अख्तर केकेआर (KKR) की टीम की ओर से आईपीएल (IPL) खेले थे. हालांकि शुरूआत के कुछ मैच अख्तर चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. आईपीएल में अख्तर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच खेलकर अपना डेब्यू किया था और शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट लेने में सफल रहे थे.

हालांकि आईपीएल के करियर में अख्तर केवल 3 मैच ही खेल पाए लेकिन अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे थे. अपने आईपीएल करियर में अख्तर के नाम 5 विकेट दर्ज है. अपने डेब्यू आईपीएल मैच में अख्तर ने गंभीर, सहवाग, एबी डिविलियर्स और मनोज तिवारी को आउट करने में सफल रहे थे.

पाकिस्तान में कोरोना के मामले अबतक 38,799 हो गए हैं तो वहीं, 834 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन-3 (Lockdown3.0) का आज अंतिम दिन है. सोमवार से देश में ज्यादा रियायतों के साथ Lockdown 4.0 लागू होगा. इस बीच, भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com