विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

बेटे जोरावर को शिखर धवन सिखा रहे बैटिंग के गुर, देखें वीडियो

बेटे जोरावर को शिखर धवन सिखा रहे बैटिंग के गुर, देखें वीडियो
शिखर धवन अपने बेटे जोरावर के साथ (फोटो : धवन के फेसबुक पेज से)
टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को अब अपनी अगली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है, जो 2 अक्टूबर से शुरू होगी। ऐसे में सभी खिलाड़ी छुट्टी के पलों को अपने-अपने तरीके से एंजॉय कर रहे हैं। ऐसे में भला शिखर धवन कहां पीछे रहने वाले, वे इन दिनों अपने बेटे को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं।

बाएं हाथ के बल्लेबाज का बेटा जोरावर उनको फॉलो कर रहा है। धवन ने इसका एक वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है। इस वीडियो में वे बेटे को बैटिंग के टिप्स दे रहे हैं। जोरावर अभी महज एक साल का ही है।

Doing some Shadow Practice with Zoravar. :)Like Father Like Son!

Posted by Shikhar Dhawan on Wednesday, September 9, 2015
इससे पहले भी शिखर ने फैमिली टाइम के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी बेटियों के साथ नजर आ रहे थे। देखें तस्वीर :
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिखर धवन, जोरावर धवन, क्रिकेट, बल्लेबाज, Shikhar Dhawan, Zorawar Dhawan, Cricket, Batsman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com