India vs Bangladesh: टीम इंडिया गुरुवार को बांग्लादेश दौरे के लिए ढाका पहुंचेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, केएल राहुल और अन्य सभी खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं थे और वो सभी गुरुवार तक ढाका पहुंच जाएंगे. जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) समेत श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी जो इस समय न्यूजीलैंड में हैं, वो शुक्रवार को भारतीय स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे. भारत और बांग्लादेश की टीमें चार दिसंबर से शुरु होने वाले दौरे (India tour of Bangladesh) में आमने-सामने होंगी.
इस दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसमें पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, फिर टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा. तीन वनडे मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को होने हैं. जबकि 14 दिसंबर और 22 दिसंबर को 2 टेस्ट शुरू होंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. भारतीय टीम में हर बड़ा खिलाड़ी शामिल है. तमीम इकबाल वनडे सीरीज के दौरान बांग्लादेश के कप्तान हैं. घरेलू टीम ने अभी तक अपनी टेस्ट टीम का चयन नहीं किया है.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा बुधवार को खत्म हो गया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में वनडे और टी20 सीरीज में कीवी टीम का सामना किया. जहां शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की थी.
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेशी टीम सुपर 12 राउंड में हार गई थी और प्लेऑफ में आगे नहीं बढ़ पाई थी.
भारत बनाम बांग्लादेश के लिए दोनों टीमें:
वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रीकर भरत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
वनडे के लिए बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), यासिर अली, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादोत हुसैन, नासुम अहमद.
टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम: अभी घोषित किया जाना बाकी है.
* “संजू सैमसन को इंतजार करना होगा..”, ऋषभ पंत ने बचाव में उतरे Shikhar Dhawan, कही ये बड़ी बात
FIFA WC 2022: इंग्लैंड ने ग्रुप B मुकाबले में अल-रेयान स्टेडियम में Wales पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं