IND vs NZ 3rd ODI: सीमित ओवर के क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म के लिए आलोचनाओं में घिरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बुधवार को कहा कि सफेद गेंद के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं है. पंत इस साल सीमित ओवर के क्रिकेट में खराब फॉर्म में हैं, उन्होंने छोटे फॉर्मेट में केवल एक अर्धशतक जड़ा है और वो भी फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ. वह 2022 में खेली गई 21 पारियों में केवल दो ही बार 30 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं.
वनडे में 25 साल के खिलाड़ी ने इस साल नौ पारियां खेली हैं जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है.
पंत ने बुधवार को क्राइस्टचर्च में तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs NZ) से पहले आधिकारिक प्रसारक प्राइम वीडियो से कहा, “ये आंकड़े महज एक संख्या ही तो हैं. सफेद गेंद में मेरे रनों की संख्या इतनी बुरी भी नहीं है.”
वहीं अगर तुलना की जाए तो पंत का टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन शानदार रहा है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जड़े हैं.
Rishabh Pant interview with Harsha Bhogle before 3rd ODI against NZ talking about rain, batting position, stats and scrutiny over T20i performance & WK drills. #NZvINDonPrime pic.twitter.com/TjOUdnPTCz
— S H I V A M 🇧🇷 (@shivammalik_) November 30, 2022
पंत ने कहा कि वह अपने करियर के इस मोड़ पर तुलना में भरोसा नहीं करते हैं. नाराज दिखे पंत ने कहा, “इस समय तुलना का कोई मतलब नहीं है, मेरी उम्र महज 24-25 साल है. अगर आप तुलना करना चाहते हो तो जब मैं 30-32 साल का होगा तब कर सकते हो. इससे पहले मेरे लिए तुलना का कोई मतलब नहीं है.”
मौजूदा सीरीज के उप कप्तान पंत ने बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे में महज 10 रन बनाए.
सीमित ओवर के क्रिकेट में वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे तो पंत ने कहा, “मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी का आगाज करना पसंद करूंगा, वनडे में चौथे-पांचवें नंबर पर खेलना चाहूंगा और टेस्ट में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. हां, जब आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हो तो रणनीति बदल जाती है लेकिन साथ ही आपको उसी स्थान पर बल्लेबाजी करनी पड़ती है जिस पर टीम चाहती है.”
उन्होंने कहा, “वनडे में आपको पहले से रणनीति बनाने की जरूरत नहीं होती है जबकि टी20 में आपको ऐसा करना होता है.”
लेकिन पंत के इस बयान को फैंस ने आक्रोश जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के इस बयान को ‘घमंड से भरा' बताया जा रहा है. देखिए फैंस के कुछ रिएक्शन :
Arrogance op !! #RishabhPant pic.twitter.com/9KTfranGdC
— Sourabh Pareek (@CricSourabh7) November 30, 2022
#RishabhPant
— 𝓹𝓻𝓲𝓷𝓬𝓮𝓪𝓴𝓼𝓱𝓾𝓷𝓿𝓮𝓻𝓶𝓪 (@Princeakshun07) November 30, 2022
* Every one to Rishabh pant now - pic.twitter.com/I2kL8aIvcf
“Mera white ball record kharab nahi hai”, and Rishabh Pant gets out for 10. Actions speak louder than words. He #justiceforsanjusamson #INDvNZ #RishabhPant pic.twitter.com/fyPKnC7NfA
— j̶a̶i̶s̶h̶ ( जैश) (@Jaishthebest) November 30, 2022
FIFA WC 2022: इंग्लैंड ने ग्रुप B मुकाबले में अल-रेयान स्टेडियम में Wales पर 3-0 से शानदार जीत दर्ज की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं