
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कुछ घंटों में शुरू होने वाला है.
- नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है.
- शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश परिस्थितियों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया है.
Shardul Thakur, India vs England: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. अहम मुकाबले से पूर्व ऐसी संभावना नजर आ रही है कि कप्तान और कोच एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर के ऊपर भरोसा जता सकते हैं. दरअसल, जारी सीरीज के पहले मुकाबले में ठाकुर को नीतीश कुमार रेड्डी के ऊपर वरीयता दिया गया था. मगर इस मौके को वह कुछ खास भुना नहीं पाए थे. बल्लेबाजी के दौरान दोनों पारियों में मिलाकर वह कुल पांच रनों का ही योगदान दे पाए थे, जबकि गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में उन्हें कोई सफलता हाथ नही लगी थी. वहीं दूसरी पारी में वह दो विकेट चटका पाए थे. इस दौरान वह काफी महंगे साबित हुए थे. जिसके बाद उन्हें अगले दो मैचों से ड्रॉप कर दिया गया था.
हालांकि, अब जब नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं और बचे शेष मुकाबलों से बाहर हो चुके है. एक बार फिर उम्मीद जग रही है कि कोच और कप्तान उनके ऊपर भरोसा जता सकते हैं. ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान देने में माहिर हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार संदीप द्विवेदी ने भी चौथे टेस्ट मुकाबले में ठाकुर के वापसी की मुहर लगाई है. 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने इंग्लिश परिस्थितियों में 49.8 की स्ट्राइक रेट से 10 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है. यही वजह है कि उनके क्षमता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से उनके नाम पर पुनर्विचार कर रही है.
यही नहीं कैप्टन गिल ने करुण नायर पर भी अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कि 33 वर्षीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हमें लगता है कि करुण अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं... कभी-कभी बात लय हासिल करने की होती है. एक बार जब आप अर्धशतक बना लेते हैं, तो आप अपनी लय में वापस आ जाते हैं.'
यह भी पढ़ें- VIDEO: 41 नहीं, 21 साल कहिए जनाब, एबी डिविलियर्स का करिश्माई कैच देख दुनिया हुई हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं