
- एबी डिविलियर्स और सारेल एर्वी की टीम ने यूसुफ पठान को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा.
- यूसुफ पठान ने पांच गेंदों में पांच रन बनाए और टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए.
- बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका ने 88 रनों से जीत हासिल की.
AB de Villiers, India Champions vs South Africa Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के छठवें मुकाबले में बीते मंगलवार (22 जुलाई) को इंडिया चैंपियन की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के साथ हुई. जहां अफ्रीकी टीम की तरफ से एबी डिविलियर्स और सारेल एर्वी की जोड़ी ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल, यह करिश्माई कैच इंडिया चैंपियन की बल्लेबाजी के दौरान आठवें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से इमरान ताहिर गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने बल्लेबाजी के लिए यूसुफ पठान तैयार थे. पठान ने ओवर की पहली ही गेंद पर जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद सीमा रेखा से कुछ दूर अंदर ही रह गई. यहां डिविलियर्स ने डाइव लगाते हुए कैच पकड़ने की पूरी कोशिश की. मगर जब उन्हें लगा कि वह खुद को सीमा रेखा के अंदर नहीं रख पाएंगे तो उन्होंने पास ही खड़े सारेल एर्वी की तरफ गेंद को उछाल दिया. इस तरह डिविलियर्स और एर्वी के सूझबूझ के बदौलत अफ्रीकी टीम यूसुफ पठान को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रही.
10 रन बनाकर आउट हुए पठान
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को यूसुफ पठान से काफी उम्मीद थी. मगर वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. टीम के लिए उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज पांच रन ही बना पाए.
AB DE VILLIERS AT THE AGE OF 41. 🐐pic.twitter.com/VkRwqbOoZY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2025
अफ्रीकी टीम को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 88 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. नॉर्थम्प्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. जबकि भारतीय टीम 18.2 ओवरों में 111/9 रन तक ही पहुंच पाई.
यह भी पढ़ें- IND Champs vs SA Champs: एबी डिविलियर्स के विस्फोट में चारो खाने चित हुई भारतीय टीम, मिली शर्मनाक शिकस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं