SL vs BAN: शाकिब अल हसन ने दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज बने

Shakib Al Hasan Record: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए.

SL vs BAN: शाकिब अल हसन ने दोहराया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज बने

Shakib Al Hasan Record

Shakib Al Hasan: एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश टीम के लिए ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और बांग्लादेश की टीम एकमात्र बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन के 89 रन की पारी के बदौलत 164 रन बना सकी. शंटो ने 122 गेंद में सात चौकों की मदद से 89 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. उन्होंने तौहीद हृदय (20) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी भी की. 

 बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए. बांग्लादेश के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने चरित असलंका (नाबाद 65 रन, 92 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और समरविक्रम (54 रन, 77 गेंद, छह चौके) के बीच चौथे विकेट की 78 रन की साझेदारी की बदौलत 11 ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 165 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान दासुन शनाका 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

बांग्लादेश की टीम नजमुल हुसैन शंटो (89) के अर्धशतक के बावजूद तेज गेंदबाज पथिराना (32 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. शाकिब (Shakib Al Hasan after Lose vs SL) ने मैच के बाद कहा, ‘‘हां, यह 300 रन का विकेट नहीं था लेकिन हमें मैच में बने रहने के लिए 220 से 230 रन की जरूरत थी.


बाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक वनडे विकेट:

323 - सनथ जयसूर्या

306 - शाकिब अल हसन*

305 - डेनियल विटोरी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

207 - अब्दुर रज्जाक