पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में शाहिद अफरीदी (Shahid Afrid) के 'दामाद' शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने इस बार बल्ले से धमाल करके हर किसी को हैरान कर दिया. हालांकि लाहौर कलंदर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन शाहीन के बदले अंदाज ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. वहीं, शाहीन के 'ससुर' शाहिद अफरीदी भी अपने दामाद की बल्लेबाजी को देखकर ट्वीट किए बिना नहीं रह सके. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शाहीन की खास तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बिल्कुल उनकी ही तरह बल्लेबाजी करते हुए जश्न मना रहे हैं. तस्वीर पर फैन्स के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. शाहिद ने तस्वीर ट्वीट करते हुए अपने दामाद का नाम कुछ ऐसे लिखा है. 'SHAHEEN AFRIDIIII YOU BEAUTYYY!!!'.
PAK गेंदबाज ने जोश में खो दिया आपा, साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, फिर करना पड़ा ऐसा- Video
SHAHEEN AFRIDIIII YOU BEAUTYYY!!! pic.twitter.com/RPv9ui2lNp
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 21, 2022
बता दें कि साल 2021 में ही खुद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर बताया था कि शाहीन के परिवार वाले से शादी के लिए मुझसे संपर्क किया है हम इसपर बात कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों की निकाह होगी या नहीं इसपर दोनों की ओर से किसी तरह का ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
Shaheen's family approached my family for my daughter. Both families are in touch, matches are made in heaven, if Allah wills this match will be made too. My prayers are with Shaheen for his continued success on and off the field.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 7, 2021
वहीं, मैच के बात करें तो सुपरओवर में पेशावर जाल्मी ने लाहौर को हराया. दोनों टीमों ने 158 का स्कोर बनाया था जिसके कारण मैच टाई पर खत्म हुआ. बता दें कि मैच में शाहीन ने अपनी बल्लेबाजी से शानदार कारनामा किया और मैच को टाई करवाने में अहम भूमिका निभाई. लाहौर को आखिरी गेंद पर 7 रन की दरका था.
कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज IPL 2022 के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, AUS बोर्ड का ऐलान
THAT over. #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/o8AYrxjmNg
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2022
ऐसे में शाहीन ने छक्का लगाकर मैच को टाई कर दिया था. बाद में सुपरओवर में शोएब मलिक ने शाहीन के खिलाफ ही 2 चौके जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. लेकिन मैच की सारी सुर्खियां शाहीन अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी से लूट ली. शाहीन ने 20 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रन की नाबाद पारी खेली थी और मैच को रोमांचक बना दिया था.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं