
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम का कप्तान बनाया गया है. शाहीन के पीएसएल टीम के कप्तान बनने पर ससुर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इसपर रिएक्ट किया है. दरअसल पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अफरीदी ने शाहीन के लाहौर कलंदर्स टीम के कप्तान बनाए जाने को लेकर अपनी राय दी और कहा कि, 'मैंने शाहीन को कप्तानी स्वीकार करने से पहले एक या दो साल इंतजार करने की सलाह दी थी ताकि वह अपनी गेंदबाजी पर ज्यादा ध्यान दे सकें, लेकिन चूंकि वह भी एक अफरीदी है, उसने मेरी एक नहीं सुनी.' दरअसल शाहिद अफरीदी ने मजाकिया तौर पर शाहीन के लिए ये बातें कही.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, 'मुझे खुशी है कि उन्होंने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने का फैसला किया है और मुझे उम्मीद है कि वह मुझे गलत साबित करेंगे.'
Shahid Afridi "I had advised Shaheen to wait for a year or two before accepting the captaincy so that he can focus on his bowling. But as he is also an Afridi, he didn't listen to me" #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 22, 2021
दूसरी ओर शाहीन ने कलंदर्स की टीम का कप्तान बनाए जाने पर रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम एक टीम के रूप में एक साथ खेलेंगे और दिल और ट्रॉफी दोनों जीतेंगे. शाहीन ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात होगी.
What a humbling journey, Alhumdulillah!
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) December 20, 2021
It's a huge honor to Captain @lahoreqalandars - the most popular franchise of @thePSLt20.
We'll play together as a team and win both hearts and the trophy iA Thanks @sameenrana ,@atifnaeemrana & @AJavedOfficial bhai for the opportunity. pic.twitter.com/dPihe8hCNM
शाहीन अफरीदी ने रिजवान को बताया बेहतर कप्तान
शाहीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जब उन्हें दोनों के बीच बेस्ट कप्तान का चयन करने के लिए कहा गया तो उन्होंने हैरानी भरा जवाब दिया और मोहम्मद रिजवान को बेहतर बताया. शाहिन ने कहा, “मुझे [मोहम्मद] रिज़वान का व्यक्तित्व पसंद है, मैंने केपीके की ओर से उसके साथ घरेलू प्रतियोगिता खेलना शुरू किया और मैं उसे सर्वश्रेष्ठ के रूप में आंकूंगा. चूंकि बाबर ने राष्ट्रीय टीम के साथ शानदार काम किया है, इसलिए मैं उसे दूसरे स्थान पर रखूंगा.'
फिंच ने लगाया छक्का, स्टैंड में बैठी लड़की ने लिया कैच और फिर खींचने लगी खुद की फोटो, देखें Video
बाबर फेवरेट बल्लेबाज
शाहीन ने बाबर आजम को अपना पसंदीदा बल्लेबाज माना, शाही ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए एक कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है और हम उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं."
शाहिद अफरीदी के दामाद बनने वाले हैं शाहीन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूर्व दिग्गज शाहीद अफरीदी की बेटी के साथ निकाह करने वाले हैं. दरअसल पूर्व कप्तान अफरीदी ने ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी फैन्स को दी थी.
Shaheen's family approached my family for my daughter. Both families are in touch, matches are made in heaven, if Allah wills this match will be made too. My prayers are with Shaheen for his continued success on and off the field.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 7, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं