विज्ञापन

T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने T20I में मचाई खलबली, ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Shaheen Afridi RECORD in T20I, मैच की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत मिला. मैच में जहां शाहीन ने 3 विकेट लिए तो वहीं, 5 गेंद पर 13 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. 

T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने T20I में मचाई खलबली, ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi RECORD : शाहीन शाह अफरीदी T20I में दो बार पावरप्ले के दौरान तीन विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. दरअसल,  टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ शाहीन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट लिए. शाहीन ने पॉवर प्ले के दौरान तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की. उनसे पहले ऐसा कारनामा इमाद वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल में हासिल किया था. (Shaheen Afridi shines with ball and bat as Pakistan beat spirited Ireland)

इसके अलावा शाहीन T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसेर गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन के नाम अबतक T20I में पहले ओवर में कुल 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, टिम साउदी के नाम 16 विकेट हैं. T20I में पहले ओवर के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ओमान के बिलाल खान के नाम हैं. जिनके नाम 24 विकटे दर्ज हैं. भारत के भुवनेश्वर कुमार ने 18 विकेट T20I में पहले ओवर के दौरान हासिल करने में सफलता पाई है, 

T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

बिलाल खान (ओमान) - 24 विकेट

भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 18 विकेट

शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) - 17 विकेट

टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 16 विकेट

इसके साथ-साथ शाहीन अफरीदी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन  गए हैं. अबतक शाहीन ने अपने नाम 3 प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब टी-20 वर्ल्ड कप में करने में सफलता पाई है 

टी20 WC में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक PoTM पुरस्कार:

4 - शाहिद अफरीदी
3 - उमर गुल
3 - शाहीन अफरीदी

मैच की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत मिला. मैच में जहां शाहीन ने 3 विकेट लिए तो वहीं, 5 गेंद पर 13 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Yuzvendra Chahal: चहल का चला जादू, डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए पंजा जड़कर मचाया हड़कंप
T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने T20I में मचाई खलबली, ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
MS Dhoni talk about relation and the bond with virat kohli video goes viral
Next Article
Virat kohli: धोनी के बयान ने मचाई हलचल, विराट के साथ रिश्ते को लेकर दिए बयान ने लूटी महफिल