England Women vs India Women, 1st ODI: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर फैसला किया. भारत की ओर से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) वनडे में पदार्पण कर रहीं है जबकि इस प्रारूप में शिखा पांडे और तानिया भाटिया (Shikha Pandey and Tania Bhatia) की टीम में वापसी हुई है. सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) इंग्लैंड की ओर से पदार्पण कर रही है. भारत की शेफाली वर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, नंबर 3 पर चौंकाने वाला नाम
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली क्रिकेटर बन गए हैं. वर्तमान में शेफाली की उम्र 17 साल 150 दिन है. वहीं शेफाली विश्व क्रिकेट में तीनों फॉर्मेंट में डेब्यू करने वालीं दुनिया की पांचवीं क्रिकेटर बन गई हैं.
Shafali Verma becomes the youngest cricketer to represent India in all three formats.
— Isabelle Westbury (@izzywestbury) June 27, 2021
Cheers to @onebillionrs. #ENGvIND
तीनों फ़ॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
17 साल 7 दिन मुजीब-उर-रहमान (अफ़ग़ानिस्तान)
17 साल 86 दिन सेरा टेलर (इंग्लैंड महिला क्रिकेटर)
17 साल 104 दिन एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया महिला)
17 साल 108 दिन मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)
17 साल 150 दिन शफ़ाली वर्मा (भारत महिला)
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
लॉरेन विनफील्ड हिल, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (c), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (wk), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सारा ग्लेन, सोफी एक्लेस्टोन, अन्या श्रुबसोल, केट क्रॉस
धोनी ने 'राउडी मूंछ' वाले लुक के साथ दिया ऐसा पोज, देखकर बीवी साक्षी बोलीं- क्रेडिट प्लीज...'
Youngest Indian to represent 🇮🇳 in all three formats - Shafali Verma
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 27, 2021
Credits: BCCI #ENGvIND #ENGWvINDW pic.twitter.com/hD7YXuvkNv
भारत प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, पुनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं