विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

"लगान में आमिर खान ने जिस तरह से टीम बनाई थी...", सरफराज खान ने रोहित शर्मा के लिए ऐसा कहकर लूटी महफिल

Sarfaraz Khan on Rohit Sharma, रोहित शर्मा को लेकर सरफराज खान ने जो बातें की है वो फैन्स के खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

"लगान में आमिर खान ने  जिस तरह से टीम बनाई थी...", सरफराज खान ने रोहित शर्मा के लिए ऐसा कहकर लूटी महफिल
Sarfaraz Khan on Rohit Sharma: सरफराज ने जीता दिल

Sarfaraz Khan on Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में सरफऱाज खान का परफॉर्मेंस शानदार रहा. सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने का कमाल किया. पूरे सीरीज में सरफराज ने 200 रन बनाए. अपने शानदार डेब्यू से सरफराज काफी खुश हैं. वहीं, टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा का सरफराज खान के प्रति लगाव भी देखने को मिला था. वहीं, अब टेस्ट सीरीज के बाद स्पोर्ट्स तक के इंटरव्यू में सरफराज ने रोहित के बारे में जो बातें की है उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान सरफराज ने भारतीय कप्तान रोहित की भरपूर तारीफ की.  यह भी पढ़ें: "राशिद खान नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है अब तक का सर्वश्रेष्ठ T20 विदेशी खिलाड़ी, वसीम अकरम ने चुना

सरफराज ने कहा, "रोहित भाई के साथ खेल के भी मुझे बहुत मजा आया.. मैं बहुत टाइम से क्रिकेट खेल रहा था, 9-10 साल मैंने आईपीएल भी खेला. और घरेलू भी खेल रहा हूं. मुझे बहुत मजा आया रोहित भाई के साथ खेल के. ऐसा लगा की...मतलब जब उनको देखता हूं तो एक दम से प्यार सा आता है कि इतने अच्छे बंदे हैं वो. सबको साथ में लेकर चलते हैं. जब वो टीम में बोलते हैं कुछ, अपनी वो फिल्म देखी होगी लगान.. आमिर खान जिस तरह से टीम बनाते हैं. तो उनको देख के मुझे लगान फिल्म की याद आती है."

इंटरव्यू में सरफराज ने अपने शुरूआती जीवन को लेकर भी बात की और कहा कि, "हमने काफी संघर्ष देखा है, मेरे यहां तक पहुंचने में मेरे पिता का बड़ा हाथ रहा है. सरफराज ने कहा कि, मैं कई बार ग्राउंड पर ही सो जाया करता था. " बता दें कि घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने दमदार परफॉर्मेंस कर अपनी जगह टीम इंडिया में बनाने में सफलता पाई. 

इस सीजन में सरफराज आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. इसको लेकर भी क्रिकेटर ने बात की और कहा कि, मुझे इसके कोई अफसोस नहीं है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आगे उनको मौका मिल सकता है. सरफराज ने कहा कि, "अभी भी मेरी ट्रेनिंग जारी है. मैं अभी भी पिता जी के साथ ट्रेनिंग कर रहा हूं."

यह भी पढ़ें: "Rashid Khan: अफगानिस्तान के राशिद खान ने रचा इतिहास, 25 साल की उम्र में ही ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पृथ्वी शॉ को जोर का झटका, इस वजह से अब मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम से हुए बाहर, एमसीए ने निर्देश भी दिए
"लगान में आमिर खान ने  जिस तरह से टीम बनाई थी...", सरफराज खान ने रोहित शर्मा के लिए ऐसा कहकर लूटी महफिल
Neetu David: Neetu David second Indian woman player inducted into ICC Hall of Fame, Alastair Cook, AB de Villiers also included
Next Article
Neetu David: भारतीय क्रिकेटर का ऐसा रिकॉर्ड जिसे आज तक नहीं तोड़ पाया है कोई, अब हॉल ऑफ फेम में मिली जगह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com