Sanju Samson wicket video viral 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (WI vs IND 2nd ODI) में भारत को हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हारकर वनडे सीरीज को बराबरी कर लाकर खड़ा कर दिया. बता दें कि दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे, यही कारण रहा कि बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय पारी केवल 181 रन ही बना सकी. जिसके बाद 4 विकेट खोकर वेस्टइंडीज ने लक्ष्य को 37वें ओवर में हासिल कर लिया.
'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे..', भारतीय XI में नहीं मिली जगह तो कोहली बन गए 'वॉटर ब्वॉय', Video
बता दें कि दूसरे वनडे में जहां कोहली और रोहित (Kohli-Rohit) को आराम दिया गया तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन (Sanju Samson Wicket) को मौका मिला. लेकिन एक बार फिर सैमसन उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए और केवल 9 रन बनाकर स्पिनर यानिक कारिया (Yannic Cariah) की गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए. सैमसन ने 19 गेंद का सामना किया लेकिन अपनी पारी में वो खुलकर नहीं खेल पाए.
बता दें कि यानिक कारिया ने अपनी करिश्माई गेंद पर सैमसन को फंसाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सैमसन खड़े रह गए और गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप में गई. यानिक कारिया की यह गेंद इतनी कमाल की थी कि बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ कि वो इस तरह से कैच आउट हो सकते हैं.
Sanju Samson had a short stay in the middle.
— FanCode (@FanCode) July 29, 2023
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/uHLCh08YM3
हुआ ये कि गेंद लेग स्टंप की लाइन पर टप्पा खाने के बाद उल्टी दिशा में तेजी से घूमती है, और पलक झपकते ही गेंद बल्ले से लगकर स्लिप में चली जाती है. बल्लेबाज सैमसन को अपना बल्ला हटाने का समय ही नहीं मिल पाता है और कैच आउट हो जाते हैं. आउट होने के बाद सैमसन पिच पर खड़े-खड़े सोचने लग जाते हैं और आखिर में निराश मन के साथ पवेलियन लौट पड़ते हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं